scorecardresearch
 

कर्नाटक: भतीजे के लापता होने पर फूटकर रोए भाजपा विधायक, कहा- वापस आ जाओ

बीजेपी विधायक रेणुकाचार्य का भतीजा चंद्रशेखर अपनी दोस्त किरण के साथ एक आध्यात्मिक गुरु से मिलने शिवमोग्गा के पास गौरीगड्डे गया था जहां से वह वापस ही नहीं आया. विधायक ने एक वीडियो जारी कर भतीजे से लौटने की गुहार लगाई है.

Advertisement
X
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के राजनीतिक सचिव रेणुकाचार्य
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के राजनीतिक सचिव रेणुकाचार्य

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के राजनीतिक सचिव और होनाली विधायक एमपी रेणुकाचार्य का परिवार उनके भाई के बेटे चंद्रशेखर के रविवार से लापता होने से सदमे में है.

Advertisement

रेणुकाचार्य का भतीजा चंद्रशेखर अपनी दोस्त किरण के साथ एक आध्यात्मिक गुरु से मिलने शिवमोग्गा के पास गौरीगड्डे गया था जहां से वह वापस ही नहीं आया. विधायक ने एक वीडियो जारी कर भतीजे से लौटने की गुहार लगाई है. इस वीडियो में चंद्रशेखर के लिए बिलखते नजर आ रहे हैं. चंद्रशेखर के कार समेत गायब हो जाने पर उनके अपहरण की बात भी कही जा रही है.

रेणुकाचार्य ने यहां पत्रकारों से बातचीत में शिवमोग्गा, देवंगेरे और चित्रदुर्गा पुलिस से उनके भतीजे को खोजने की गुजारिश की है. उन्होंने ये भी बताया कि उनके भाई और चंद्रशेखर के पिता अपने बेटे के लापता होने से शॉक में हैं और उन्हें संभालना मुश्किल हो रहा है और सोमवार सुबह से चंद्रशेखर का फोन ऑफ आ रहा है.

बता दें कि होनाली में रहने वाले चंद्रशेखर चुनाव के दौरान रेणुकाचार्य के लिए उनके साथ काम करते थे और विधानसभा क्षेत्र के गांवों में स्थानीय नेताओं से उनके संबंध अच्छे थे.

Advertisement

गौरतलब है कि इसी साल रेणुकाचार्य तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने दावा किया था कि मदरसों में राष्ट्र विरोधी पाठ पढ़ाए जाते हैं. अपने इस दावे के आधार पर उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई और शिक्षा मंत्री बीसी नागेश से मांग की थी कि राज्य में सभी मदरसों पर बैन लगाया जाए. भाजपा विधायक का ये बयान ऐसे वक्त पर आया था, जब प्रदेश में पहले से ही हिजाब विवाद को लेकर राजनीति गरमाई हुई थी.

 

Advertisement
Advertisement