scorecardresearch
 

कर्नाटक विधायक ने हर हफ्ते दो बोतल मुफ्त शराब देने का रखा प्रस्ताव- कांग्रेस बोली, 'आप चुनाव जीतें और लागू करें'

जेडीएस के वरिष्ठ विधायक ने पुरुषों को प्रति सप्ताह दो बोतल मुफ़्त शराब देने का प्रस्ताव विधानसभा में रखा तो कांग्रेस ने भी जवाब दिया. कांग्रेस ने कहा कि आप चुनाव जीतिए और इसे लागू करिए.

Advertisement
X
कर्नाटक विधायक ने हर हफ्ते दो बोतल मुफ्त शराब देने का रखा प्रस्ताव (फाइल फोटो)
कर्नाटक विधायक ने हर हफ्ते दो बोतल मुफ्त शराब देने का रखा प्रस्ताव (फाइल फोटो)

जेडीएस के वरिष्ठ विधायक ने पुरुषों को प्रति सप्ताह दो बोतल मुफ़्त शराब देने का प्रस्ताव विधानसभा में रखा तो कांग्रेस ने जबरदस्त जवाब दिया. कांग्रेस ने कहा कि आप चुनाव जीतो और इसे लागू करो. दरअसल, विधानसभा में जेडीएस विधायक एमटी कृष्णप्पा ने कहा कि "मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आबकारी राजस्व लक्ष्य को 36,500 करोड़ से बढ़ाकर 40,000 करोड़ कर दिया है, जिसे सरकार चालू वित्त वर्ष के अंत तक एकत्र करने की उम्मीद करती है. लेकिन इसके लिए उन्हें फिर से करों में वृद्धि करनी होगी. इसके लिए मैं कुछ सुझाव देना चाहता हूं, बुरा मत मानना.

Advertisement

जेडीएस विधायक एमटी कृष्णप्पा ने कहा शराब की कीमत पर आप महिलाओं को प्रति माह 2000, मुफ़्त बिजली और मुफ़्त बस यात्रा दे रहे हैं. वैसे भी यह हमारा पैसा है. इसलिए, जो लोग शराब पीते हैं, उन्हें हर हफ्ते दो बोतल शराब मुफ़्त दें. उन्हें पीने दें. कम से कम सरकार पुरुषों के लिए भी तो कुछ करे. 

यह भी पढ़ें: कर्नाटक में मुस्लिमों को सरकारी ठेके में आरक्षण पर BJP ने उठाए सवाल, लगाया ये आरोप, देखें

हालांकि, इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता और ऊर्जा मंत्री के जे जॉर्ज ने कहा कि आप चुनाव जीतें, सरकार बनाएं और ऐसा करें. हम लोगों को कम शराब पीने के लिए प्रेरित करने की कोशिश कर रहे हैं. ऊर्जा मंत्री के बयान का समर्थन करते हुए स्पीकर ने कहा कि "दो बोतल दिए बिना, हम पहले से ही संघर्ष कर रहे हैं. अगर हम उन्हें मुफ़्त में शराब देंगे तो क्या होगा?" 

Advertisement

इस पर जेडीएस विधायक एमटी कृष्णप्पा ने फिर कहा कि "224 विधायकों में से कितने शराब पीते हैं? वह एक पूरी बोतल पीते थे."  वहीं, उनके इस बयान पर महिला विधायकों ने विरोध करते हुए कहा कि इस तरह की मांग किसी भी कहीं से भी जायज नहीं है.

Live TV

Advertisement
Advertisement