scorecardresearch
 

कर्नाटक में मिला Mpox से संक्रमित मरीज, दुबई से यात्रा कर लौटा था शख्स

कर्नाटक में दुबई से आए 40 वर्षीय व्यक्ति में मंकीपॉक्स की पुष्टि हुई, जो बुखार और चकत्ते से पीड़ित है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा, मामला गंभीर नहीं है और सावधानी बरती जा रही है. चीन में नया वैरिएंट पाया गया है, जिसके बाद एहतियात बढ़ गई है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (File photo)
सांकेतिक तस्वीर (File photo)

कर्नाटक में एक 40 वर्षीय शख्स मंकीपॉक्स के लिए पॉजिटिव पाया गया है. हाल ही में वह दुबई से लौटा था. पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) की लैब ने इस संक्रमण की पुष्टि की है.

Advertisement

इस व्यक्ति ने 17 जनवरी को मंगलुरु पहुंचने के बाद शीघ्र ही पित्ती जैसे चकत्ते और बुखार हो गया था. उसे तत्काल एक निजी अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया और उसका इलाज किया गया. स्वास्थ्य अधिकारियों ने पुष्टि की है कि वह शख्स स्थिर है और जल्द ही उसे छुट्टी दे दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: मंकीपॉक्स, स्वाइन फ्लू, इबोला.... क्या जानवर बन रहे कई बीमारियों के सोर्स?

शख्स की पत्नी एयरपोर्ट पर उनसे मिले गई थी, जिन्हें एहतियाती तौर पर निगरानी में रखा गया है. अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि मंकीपॉक्स केवल करीबी संपर्क से फैलता है और यह कोविड-19 की तुलना में कम जोखिम भरा है. अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे घबराएं नहीं.

चीन में नए मंकीपॉक्स वेरिएंट का समूह

भारत में मंकीपॉक्स का ये नया मामला ऐसे समय आया है जब चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंकीपॉक्स के एक नए वैरिएंट का पता लगाया है, जिसे क्लेड Ib कहा जाता है. यह वायरस लगातार और अधिक देशों में फैल रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने पिछले वर्ष मंकीपॉक्स को एक वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मंकीपॉक्स क्या है? जानें

चीन में कांगो से लौटा था शख्स, पाया गया एमपॉक्स से संक्रमित

चीन के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने उन मामलों के समूह की जानकारी दी है जो एक विदेशी शख्स से जुड़े हैं, जिसने कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (DRC) की यात्रा की थी और वहां से लौटने के बाद शख्स में शिकायत पाई गई थी. हालात को देखते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि सावधानी से निगरानी और सुरक्षा तरीके अपनाए जा रहे हैं, ताकि वायरस के फैलाव को नियंत्रित किया जा सके.

Live TV

Advertisement
Advertisement