कर्नाटक में कांग्रेस की नई सरकार बन चुकी है. सिद्धारमैया सीएम और डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम पद की शपथ ले चुके हैं. कैबिनेट की पहली बैठक भी हो चुकी है, जिसमें पांच वादों को लेकर सरकार की ओर से विभागों से जानकारी मांगी गई है. इन वादों में फ्री बिजली और महिलाओं को बस में फ्री सफर शामिल है. इस बीच कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की ओर से मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को चिट्ठी लिखी गई है.
KSRTC की ओर से सीएम सिद्धारमैया को लिखा गया कि बसों में महिलाओं को फ्री सफर जितना जल्दी हो सके उतनी जल्दी उसे लागू करा दीजिए. लेटर में आगे लिखा गया है कि हम जानते हैं कि आप इसे तुरंत लागू नहीं कर सकते, लेकिन ग्रामीण इलाकों में महिलाएं बस स्टाफ से बहस करती हैं और सफर के लिए टिकट नहीं खरीदती हैं. इसको लेकर स्टाफ को बहुत समस्या हो रही है.
बता दें कि हाल ही में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जहां महिलाओं ने बसों में टिकट खरीदने से इनकार कर दिया. इसके अलावा कई लोगों ने बिजली बिल को लेकर कर्मचारियों के साथ बहस भी की है. लोगों का कहना है कि कांग्रेस सरकार ने ये चीजें फ्री कर दी हैं और वह इसके लिए अब पैसे नहीं चुकाएंगे. वहीं, कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि फिलहाल वादे लागू नहीं किए गए हैं, इन पर विभागों से जानकारी मांगी गई है और जल्द ही सभी 5 गारंटी लागू कर दी जाएंगी.
बिजली का मीटर हटाने को कहा
लोगों ने विद्यत विभाग के अधिकारियों से अपने बिजली के मीटर हटाने को कहा है. उनका कहना है कि कांग्रेस ने मुफ्त बिजली देने का वादा किया था. इससे पहले, कोप्पल, कलाबुरगी और चित्रदुर्ग जैसे जिलों के गांवों के लोगों ने भी कथित तौर पर बिजली बिलों का भुगतान करने से इनकार कर दिया था. उन्होंने दावा किया कि उन्हें अपने बिलों का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि कांग्रेस ने सत्ता में आने पर मुफ्त बिजली देने की बात कही थी.
कोप्पल में बिजली कंपनी के कर्मचारी की पिटाई
कर्नाटक के कोप्पल में एक व्यक्ति ने गुलबर्गा इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड (GESCOM) के एक कर्मचारी पर उस समय हमला कर दिया जब उससे उसकी बिजली की बकाया राशि का भुगतान करने के लिए कहा गया. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी की पहचान चंद्रशेखर हिरेमत के रूप में हुई है. आरोपी ने साफ इनकार कर दिया है कि वह किसी भी हाल में बिल नहीं भरेगा क्योंकि कांग्रेस ने फ्री बिजली का वादा किया था.
कैबिनेट ने किन पांच वादों पर लगाई मुहर?
1- हर परिवार को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी.
2- ग्रैजुएट बेरोजगार को 3 हजार रुपये मासिक भत्ता और डिप्लोमा होल्डर्स छात्रों को डेढ़ हजार रुपये मासिक भत्ता दिया जाएगा.
3- हर परिवार की एक महिला को दो हजार रुपये मासिक भत्ता दिया जाएगा.
4- हर गरीब व्यक्ति को 10 किलोग्राम मुफ्त अनाज मिलेगा.
5- महिलाओं को सरकारी बसों में मुफ्त सफर की सुविधा मिलेगी.