कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस पहले उन्हें अपने साथ कुंबालागोडू पुलिस स्टेशन ले गई है, लेकिन बाद में पुलिस ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को हिरासत में ले लिया.
बीते दिनों कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बुधवार को मुख्यमंत्री के कार्यालय-सह-निवास तक विरोध मार्च का नेतृत्व करने पर कर्नाटक पुलिस ने कई भाजपा नेताओं को एहतियातन हिरासत में ले लिया था.
तीन बार सीएम रह चुके हैं येदियुरप्पा
अस्सी वर्षीय भाजपा नेता तीन बार प्रदेश की कमान संभाल चुके हैं. उन्होंने 2008 से 2011 के बीच, मई 2018 में कुछ वक्त के लिए प्रदेश की कमान संभाली थी. फिर उन्होंने 2019 से 2021 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में काम किया. इसके बाद उन्होंने कई अटकलों और अनिश्चितता के बाद 2021 में इस्तीफा दे दिया था.बीएस येदियुरप्पा के बाद बसवराज सोमप्पा बोम्मई ने राज्य के 23वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.