कर्नाटक के विजयनगर में पुलिस ने फिलिस्तीन के समर्थन में अपना व्हाट्सएप स्टेटस अपडेट करने के आरोप में आलम पाशा नाम के 20 वर्षीय युवक को एहतियातन हिरासत में ले लिया है. पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि विजयनगर के होसपेट में मुस्लिम बहुल इलाके में कुछ लोग इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष के दौरान फिलिस्तीन के लिए समर्थन जुटा रहे हैं. इस दौरान वहां राष्ट्र-विरोधी वीडियो प्रसारित भी किए गए, जिससे होसपेट में कानून-व्यवस्था बिगड़ने की संभावना थी.
पुलिस ने शख्स को लिया हिरासत में
इसके बाद पुलिस ने एहतियात के तौर पर ऐसे वीडियो को वायरल होने से रोकने के लिए अल्पसंख्यक विभाग के 20 वर्षीय अटेंडर आलम पाशा को हिरासत में लिया. पुलिस ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 108-151 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपी युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है. अब इस आरोपी को कार्यकारी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा.