Heavy Rains in karnataka: कर्नाटक में आफत बनी बारिश से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं हैं. भारी बारिश के कारण बेंगलुरु समेत कर्नाटक के कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात हैं. सड़कों से लेकर घरों और दुकानों तक सब पानी से लबालब हैं. ऐसा लगने लगा जैसे सिलिकॉन सिटी में सैलाब आ गया है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 3 दिन बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान जताया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, कर्नाटक में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि कुछ जगहों पर गरज के साथ मध्यम बारिश होगी. तटीय इलाकों और दक्षिणी कर्नाटक में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है.
#WATCH | Karnataka: Roads in Bengaluru remain inundated as rainwater is yet to recede after yesterday's rainfall. Visuals from Sarjapur road pic.twitter.com/71ikqxbNIJ
— ANI (@ANI) September 6, 2022
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, पश्चिमी मॉनसून ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति के साथ चल रही है. जबकि कोमोरिन क्षेत्र और इससे सटे मालदीव पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इसके अलावा उत्तरी कर्नाटक से कोमोरिन क्षेत्र तक उत्तर दक्षिण ट्रफ रेखा फैली हुई है.
वहीं, 7 सितंबर के आस-पास पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनेगा. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, बेंगलुरु की प्रमुख डॉ गीता अग्निहोत्री ने बताया कि शीयर जोन (shear zone) के कारण बेंगलुरु में भारी बारिश हो रही है. उन्होंने कहा कि मॉनसून के दौरान जब साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनता है तो बारिश की गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है, ऐसे में यह एक सामान्य स्थिति है.
#WATCH | Karnataka: Locals in Bengaluru continue to bear the brunt of severe waterlogging as water is yet to recede from roads & bylanes after yesterday's downpour pic.twitter.com/luIBbOHHwe
— ANI (@ANI) September 6, 2022
बेंगलुरु में भारी बारिश से प्रभावित जनजीवन के बीच कर्नाटक के लोगों को बारिश से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बेंगलुरु, कोडागु, उत्तर कन्नड़, दक्षिण कन्नड़, उडुपी और चिकमंगलूर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.