कर्नाटक के मैसूर में खाने के बिल को लेकर एक रेस्टोरेंट में जमकर बवाल काटा गया है. दो गुटों के बीच हुए संघर्ष में रेस्टोरेंट के मालिक को भी चोटें आई हैं. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि कुछ लोग रेस्टोरेंट के मालिक को पीट रहे हैं, वहांं पर तोड़फोड़ भी की जा रही है.
इस मामले की देवराज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कर ली गई है और मारपीट करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है. वैसे किस वजह से ये बवाल खड़ा हुआ, खाने के बिल को लेकर क्या विवाद रहा, अभी तक ये जानकारी सामने नहीं आई है. सीसीटीवी में सिर्फ इतना दिख रहा है कि कुछ लोग रेस्टोरेंट में मारपीट कर रहे हैं और जमकर हंगामा किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने रेस्टोरेंट के मालिक रसमाल के साथ मारपीट की है. अभी उनकी तरफ से कोई बयान तो नहीं दिया गया है, लेकिन पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. इससे पहले भी कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जहां पर छोटे-छोटे विवादों को लेकर हिंसा शुरू कर दी जाती है. कर्नाटक में ही कई मौकों पर ऐसी घटनाएं देखने को मिल गई हैं.
सोमवार को कर्नाटक के कलबुर्गी में सरेआम धारदार हथियारों से हमला कर एक शख्स की हत्या कर दी गई थी. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से आराम फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार, कलबुर्गी के रहने वाले जमीर नाम के युवक ने परिचित समीर से 9 हजार रुपए उधार लिए थे. समीर ने जब कुछ समय बाद उधारी के पैसे वापस मांगे, तो जमीर टालने लगा. बताया जा रहा है कि काफी समय से जमीर पैसे नहीं लौटा रहा था. इसको लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा. शनिवार को जब जमीर जेवरगी रोड के पास से गुजर रहा था. इस दौरान समीर ने अपने दोस्त आकाश के साथ मिलकर जमीर पर हमला कर दिया.
Sagay Raj का इनपुट