कर्नाटक (Karnataka) के डोड्डबल्लापुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक युवक (20) की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए. एक कार रोड पर तेज स्पीड में जा रही थी, तभी डिवाइडर से टकराई, पलटी और चार बार हवा में पलट गई. कार की स्पीड इतनी तेज थी कि कार पलटते वक्त अंदर बैठे 2 लोग हवा में उछलकर सड़क पर गिर गए.
बता दें कि यह हादसा डोड्डाबल्लापुर तालुक के कट्टिहोसाहल्ली के पास हुआ. यह चौंकाने वाली घटना हाईवे के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. कार में सवार पांच लोग घायल हो गए. इलाज के बाद भी ड्राइवर मोहम्मद यूनिस (20) ने दम तोड़ दिया. हादसे वाला इलाका डोड्डाबेलावंगला पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आती है. मामले की जांच की जा रही है.
सामने आए वीडियो में क्या दिखा?
हादसे के बाद सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर हाईवे के बीच वाले ट्रैफिक आइलैंड पर चढ़ जाती है. इसके बाद कार पलट जाती है, जिससे आइलैंड पर धूल और घास उड़ती है और दो लोग सड़क पर उछलकर गिर जाते हैं.
तीसरी बार पलटने पर कार का अगला हिस्सा सड़क पर आ जाता है और चौथी बार पलटने पर कार पूरी तरह से सड़क पर लुढ़क जाती है. वीडियो के आखिरी हिस्से में कार एक तरफ गिर जाती है और उसका एक पहिया ट्रैफिक आइलैंड के दूसरी तरफ अपने आप घूमता हुआ दिखाई देता है. कार के रुकने के बाद भी एक शख्स को गाड़ी से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है.