कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में मॉल के अंदर सावरकर की तस्वीर लगाने को लेकर विवाद शुरू हो गया है. दरअसल, शिवप्पा नायक मॉल प्रशासन ने मॉल के अंदर आजादी का अमृत महोत्सव से पहले सावरकर की तस्वीर लगा दी. जिसके खिलाफ कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच कुछ हिंदू संगठन इसके पक्ष में आ गए और उन्होंने पोस्टर मॉल में लगाए रखने की मांग की.
उधर, तस्वीर हटाने की मांग कर रहे लोगों ने मॉल में ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. जिसके बाद मामला बढ़ता देख मॉल प्रशासन ने तस्वीर को हटा दिया. हालांकि अब बीजेपी का कार्यकर्ता इसका विरोध कर रहे हैं. उनकी मांग है कि मॉल में फिर से सावरकर की तस्वीर लगाई जाए. इस मामले में फिलहाल मॉल प्रशासन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.