scorecardresearch
 

कर्नाटक सेक्स सीडी कांड: रमेश जारकीहोली बोले- इस साजिश के पीछे देवगौड़ा परिवार नहीं

कर्नाटक सेक्स सीडी कांड में नाम आने के बाद मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले रमेश जारकीहोली ने मंगलवार को कहा कि इस सीडी में कोई सच्चाई नहीं है, यह एक साजिश है, मैं निर्दोष हूं.

Advertisement
X
पूर्व मंत्री रमेश जारकीहोली (फाइल फोटो)
पूर्व मंत्री रमेश जारकीहोली (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूर्व मंत्री बोले- मैं निर्दोष हूं, यह साजिश है
  • सीडी कांड में नाम आने के बाद दिया था इस्तीफा

कर्नाटक सेक्स सीडी कांड में नाम आने के बाद मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले रमेश जारकीहोली ने मंगलवार को कहा कि इस सीडी में कोई सच्चाई नहीं है, यह एक साजिश है, मैं निर्दोष हूं, मुझे 4 महीने पहले की सीडी के बारे में पता चला, मैंने फिर अपने भाई को बताया था कि मैंने कुछ गलत नहीं किया है, यह मैं नहीं हूं.

Advertisement

अपने इस्तीफे के बारे में बताते हुए पूर्व मंत्री रमेश जारकीहोली ने कहा कि मुझे हाईकमान से भी यह कहा गया कि ऐसा करने (इस्तीफा देने) से कानूनी मदद मिल सकती है, तब भी मैंने कहा- मैं इससे लड़ूंगा, मीडिया ने मुझे खलनायक और नायक बनाया, इस्तीफा मेरा फैसला है, मैंने इस्तीफा देने से पहले एक रात इंतजार किया कि यह देखने के लिए कि परिणाम क्या हो सकता है.

पूर्व मंत्री रमेश जारकीहोली ने कहा कि सीएम बीएस येदियुरप्पा ने मुझसे इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा, मैंने खुद ही इस्तीफा दे दिया, मैं नहीं चाहता कि पार्टी शर्मिंदा हो, सुबह 930 बजे मैंने इस्तीफा दे दिया, मुझे नहीं लगता कि देवेगौड़ा परिवार इसके पीछे है, कुमारस्वामी और रेवन्ना दोनों ने मुझसे बात की और इसके बारे में जानकारी हासिल की.

Advertisement

इससे पहले कथित सेक्स सीडी को लेकर शिकायतकर्ता दिनेश कल्लाहल्ली ने रमेश जारकीहोली के खिलाफ मामला वापस ले लिया. दो मार्च को दिनेश कल्लाहल्ली ने कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी. हालांकि पुलिस ने अब तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की थी. 

हालांकि, दिनेश कल्लाहल्ली ने इससे पहले कहा था कि उन्होंने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है और मांग की है कि कर्नाटक के मंत्री रहे रमेश जरकीहोली के सेक्स स्कैंडल में शामिल होने के मामले की जांच की जाए. हालांकि रमेश जरकीहोली ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि यह एक फर्जी वीडियो है.

क्या है पूरा मामला
आरोप है कि मंत्री ने रमेश जारकीहोली कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (KPTCL) में महिला को नौकरी दिलाने के नाम पर उसका यौन उत्पीड़न किया, लेकिन बाद में वह अपने वादे से मुकर गए. सामाजिक कार्यकर्ता और नागरिक हक्कू होरता समिति के अध्यक्ष दिनेश कल्लाहल्ली ने मीडिया को सीडी जारी की है.

 

Advertisement
Advertisement