कर्नाटक सेक्स स्कैंडल (Karnataka Sex Scandal) का आरोपी प्रज्वल रेवन्ना अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है. अब एचडी कुमारस्वामी ने अपने भतीजे और सांसद प्रज्वल रेवन्ना से भारत वापस आकर परिवार की गरिमा बचाने, पेश होने और SIT जांच में सहयोग करने की अपील की है. कुमारस्वामी ने प्रज्वल से यह भी सवाल किया कि अगर उसने कोई गलती नहीं की है, तो उसे किस बात का डर है.
एचडी कुमारस्वामी ने यह भी कहा कि वह अपने भाई एचडी रेवन्ना और उसके परिवार से केवल विशेष मौकों और त्योहारों के दौरान लंच पर मिलते थे. इसके अलावा वे एक-दूसरे के बिजनेस के बारे में कुछ नहीं जानते थे.
'फोन टैप करवा रही सरकार...'
एचडी कुमारस्वामी ने यह भी कहा कि उनके परिवार के सभी सदस्यों के फोन सरकार द्वारा टैप किए जा रहे हैं. हालांकि डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कुमारस्वामी द्वारा लगाए गए इस तरह के आरोपों से साफ इनकार किया है.
कर्नाटक में सेक्स स्कैंडल मामले को सामने आए 24 दिन हो गए और रेप का आरोपी सांसद प्रज्वल रेवन्ना अब भी फरार है. वह 26 तारीख को अपने हासन निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव खत्म होने के कुछ घंटों बाद देश से भाग गया. इसके बाद SIT के समन और CBI के ब्लू कॉर्नर नोटिस के बावजूद जांच के लिए पेश नहीं हुआ.
प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट
बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए के उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है. वह सैकड़ों महिलाओं के यौन शोषण के आरोपों से घिरा है लेकिन मौजूदा वक्त में लापता बताया जा रहा है. SIT मामले की जांच कर रही है, जिसने रेवन्ना के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी करने के संबंध में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.