scorecardresearch
 

कर्नाटक सेक्स स्कैंडल: HD रेवन्ना के घर पहुंची SIT, 700 महिलाओं ने लिखा पत्र... प्रज्वल पर कसा जांच का फंदा

हासन से सांसद और यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी प्रज्वल रेवन्ना की जमानत याचिका जल्द ही एमपी/एमएलए कोर्ट में ट्रांसफर की जाएगी. एसपीपी और एसआईटी टीम के बीच सीआईडी कार्यालय में बैठक हुई. यौन उत्पीड़न और अपहरण मामले में रेवन्ना पर 364 ए और 365 की गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. किडनैप की गई महिला का अभी तक पता नहीं चला है.

Advertisement
X
यौन उत्पीड़न का आरोपी प्रज्वल रेवन्ना और उसके पिता एचडी रेवन्ना (फाइल फोटो)
यौन उत्पीड़न का आरोपी प्रज्वल रेवन्ना और उसके पिता एचडी रेवन्ना (फाइल फोटो)

कर्नाटक (Karnataka) में जेडीएस नेता प्रज्वल रेवन्ना के विवादास्पद वीडियो मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम उनके पिता एचडी रेवन्ना के आवास पर पहुंची है. प्रज्वल रेवन्ना के पिता एचडी रेवन्ना पर भी यौन उत्पीड़न और अपहरण का आरोप है. एसआईटी की टीम पीड़ित महिला को लेकर हासन जिले के होलेनारासीपुरा स्थित रेवन्ना के आवास पर पहुंची. जांच टीम एक डीवाईएसपी, दो इंस्पेक्टर और एक पुलिस कॉन्स्टेबल के साथ एसआईटी पीड़िता के साथ-साथ स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंची है. पंचनामा के बाद पुलिस मौके पर ही पीड़िता का बयान दर्ज करेगी. वहां रेवन्ना की पत्नी भवानी समेत रेवन्ना के वकील और कुछ जेडीएस नेता मौजूद थे. एसआईटी ने प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस मांगा है.

Advertisement

इससे पहले प्रज्वल रेवन्ना मामले पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने टॉप पुलिस अधिकारियों और एसआईटी टीम के साथ इमरजेंसी मीटिंग की थी. 

700 महिलाओं ने महिला आयोग को लिखा पत्र

महिला अधिकार समूहों की 700 से ज्यादा महिलाओं ने राष्ट्रीय महिला आयोग को पत्र लिखकर प्रज्वल और एचडी रेवन्ना के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. यह अभियान गूगल फॉर्म के जरिए चलाया गया. पत्र लिखने वाली महिलाओं ने इस मामले में NCW की कमजोर प्रतिक्रिया पर सवाल उठाया है. अखिल भारतीय नारीवादी गठबंधन, वीमेन फॉर डेमोक्रेसी और महिला अधिकारों के लिए लड़ने वाले अन्य संगठनों के सदस्यों ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष को पत्र लिखकर एचडी रेवन्ना और प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. 

Women writes letter to NCW

इस पत्र पर 701 महिलाओं के हस्ताक्षर हैं. उन्होंने एचडी रेवन्ना और प्रज्वल रेवन्ना की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है और गुजारिश की है कि दिसंबर 2023 से प्रज्वल रेवन्ना की आपराधिक गतिविधियों के बारे में सत्तारूढ़ दल को उपलब्ध जानकारी के बारे में पूछताछ करने के लिए बीजेपी अध्यक्ष को समन जारी करना होगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'प्रज्वल रेवन्ना को बचा रही है केंद्र सरकार', कर्नाटक CM सिद्धारमैया ने उठाए सवाल

एनसीडब्ल्यू एक विधायक के रूप में एचडी रेवन्ना को अयोग्य ठहराने की सिफारिश करेगी, साथ ही यह सुनिश्चित करने की भी मांग करेगी कि प्रज्वल रेवन्ना को सांसद के रूप में कार्यभार संभालने की छूट न दी जाए, भले ही वह लोकसभा चुनाव जीत जाए. महिला अधिकार समूहों ने इस मामले में एनसीडब्ल्यू की कमजोर प्रतिक्रिया पर भी सवाल उठाया है.

MP/MLA कोर्ट में ट्रांसफर होगा केस

हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना की जमानत याचिका जल्द ही एमपी/एमएलए कोर्ट में ट्रांसफर की जाएगी. एसपीपी और एसआईटी टीम के बीच सीआईडी कार्यालय में बैठक हुई. यौन उत्पीड़न और अपहरण मामले में रेवन्ना पर 364 ए और 365 की गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. किडनैप की गई महिला का अभी तक पता नहीं चला है.

गायब महिला पहले एचडी रेवन्ना के घर पर काम करती थी. महिला के बेटे ने अपहरण की शिकायत की है. इस सिलसिले में पुलिस पहले ही सतीश बाबू नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस एचडी रेवन्ना की भी तलाश कर रही है. पुलिस ने रेवन्ना के करीबी सहयोगी सतीश का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है, जिसे मैसूर अपहरण मामले में गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: प्रज्वल रेवन्ना यौन शोषण मामला: कितना ताकतवर है वो डिप्लोमेटिक पासपोर्ट, जिसके जरिए आरोपी देश से बेखटके भाग सका?

सतीश के मोबाइल फोन को एफएसएल टीम के पास भेजा दिया गया. सतीश ने कई स्थानों का दौरा किया था. पुलिस महिला का पता लगाने के लिए सतीश के मोबाइल नेटवर्क के जरिए उसके ठिकाने और गतिविधियों पर नजर रखने की कोशिश कर रही है. सरकार की तरफ से इस मामले में एसआईटी के लिए अतिरिक्त सपोर्ट स्टाफ नियुक्त करने का आदेश दिया गया है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement