scorecardresearch
 

फिल्मी स्टाइल में 93 लाख की लूट, बदमाश भागकर पहुंचे हैदराबाद तो पुलिस से हो गई मुठभेड़, CCTV में कैद हुई वारदात

कर्नाटक के बीदर में सनसनीखेज वारदात से दहशत फैल गई. यहां बैंक के बाहर बदमाशों ने गोलीबारी कर 93 लाख रुपये की लूट कर ली. आरोपियों ने मिर्च पाउडर फेंकने के बाद फायरिंग की और कैश से भरा बॉक्स लेकर बाइक से फरार हो गए. गोलीबारी में एक कर्मचारी की मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी हैदराबाद पहुंच गए, जहां पुलिस से सामना हो गया. इस दौरान आरोपियों ने फायरिंग कर दी और भाग निकले.

Advertisement
X
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात.
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात.

कर्नाटक के बीदर में फिल्मी स्टाइल में हुई लूट की वारदात ने पूरे शहर को दहला दिया. यह घटना एसबीआई बैंक की मुख्य शाखा के बाहर शिवाजी सर्कल के पास हुई. यहां बदमाशों ने कर्मचारियों पर पहले मिर्च पाउडर फेंका, इसके बाद छह राउंड गोलियां चलाईं. इस हमले में एक कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश 93 लाख रुपये लेकर फरार हो गए.

Advertisement

दरअसल, बीदर के शिवाजी चौक पर स्थित एसबीआई बैंक के बाहर एजेंसी की गाड़ी कैश लेकर पहुंची थी. यह कैश एटीएम में डाला जाना था. बीदर में जिस जगह पर ये घटना हुई, वहां डिप्टी कमिश्नर कार्यालय भी नजदीक में है. बैंक और एटीएम में कैश भरने के लिए सीएमएस एजेंसी का वाहन पहुंचा था.

यहां देखें Video

बदमाशों ने ने स्टाफ पर मिर्च पाउडर फेंका और फिर फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से सीएमसी कर्मचारी गिरी वेंकटेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिवा काशीनाथ गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद बदमाश कैश से भरा बॉक्स लेकर बाइक से फरार हो गए. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.

फुटेज में आरोपियो को कैश से भरा बॉक्स लेकर बाइक से भागते हुए देखा जा सकता है. घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी प्रदीप गुनटे और एडिशनल एसपी चंद्रकांत पुजारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. पुलिस न सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: पंजाब: रिटायर्ड बैंक मैनेजर की पत्नी से बस स्टैंड पर 6 लाख रुपये लूटकर भागे बदमाश

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी हैदराबाद भाग गए, जहां अफज़लगंज इलाके में पुलिस से मुठभेड़ हो गई. पुलिस का कहना है कि जब आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की गई तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान वे भाग निकले. हैदराबाद के ईस्ट जोन डीसीपी बाला स्वामी ने कहा कि हमने आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष जांच टीम बनाई है.

आरोपी अमित कुमार के नाम से रायपुर जाने का टिकट बुक कराने की कोशिश कर रहे थे. संयोगवश उसी बस में बीदर पुलिस के कुछ अधिकारी भी थे, उन्होंने आरोपियों को पहचान लिया, लेकिन लुटेरों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी और भाग निकले. पुलिस ने पूरे शहर में अलर्ट जारी कर दिया गया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए चेक पोस्ट लगाए गए हैं. पुलिस ने मामले की जांच तेज करते हुए चार विशेष टीमें बनाईं हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement