scorecardresearch
 

Loksabha Elections: कर्नाटक में चुनाव ड्यूटी पर तैनात दो सरकारी कर्मचारियों की हार्ट अटैक से मौत

कर्नाटक में चुनाव ड्यूटी पर तैनात दो सरकारी कर्मचारियों की हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई. इनमें एक कर्मचारी शिक्षा विभाग में कार्यरत थे, जबकि दूसरे कर्मचारी कृषि विभाग में सहायक कृषि अधिकारी के रूप में कार्यरत थे.

Advertisement
X
चुनाव ड्यूटी में लगे दो कर्मचारियों की हार्ट अटैक से मौत (सांकेतिक फोटो)
चुनाव ड्यूटी में लगे दो कर्मचारियों की हार्ट अटैक से मौत (सांकेतिक फोटो)

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के बीच कर्नाटक में चुनाव ड्यूटी पर तैनात दो सरकारी कर्मचारियों की हार्टअटैक की वजह से मौत हो गई. इन कर्मचारियों में एक सरकारी स्कूल के हेड मास्टर के रूप में काम कर रहे थे, जबकि दूसरे कर्मचारी कृषि विभाग से जुड़े हुए थे. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि कर्नाटक में लोकसभा चुनाव ड्यूटी पर तैनात दो सरकारी कर्मचारियों की हार्ट अटैक से मौत हो गई.  

शिक्षा और कृषि विभाग के थे कर्मचारी 

इनमें से एक मृतक की पहचान 48 वर्षीय गोविंदप्पा सिद्दापुरा के रूप में हुई, जोकि एक सरकारी स्कूल में हेड मास्टर थे. उन्होंने सोमवार को बागलकोट जिले के मुधोल शहर में आखिरी सांस ली. जबकि दूसरे मृतक की पहचान बीदर जिले के कुडुम्बल में सहायक कृषि अधिकारी आनंद तेलंग (32) के रूप में हुई है. 

MP News: मंडला में चुनावी डयूटी में लगे सरकारी कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत

14 सीटों पर आज हो रही वोटिंग 

कर्नाटक में दो चरणों में लोकसभा चुनाव की वोटिंग हो रही है. राज्य की 14 सीटों पर तीसरे चरण यानी आज वोटिंग हो रही है. इन सीटों में चिकोडी, बेलगाम, बागलकोट, बीजापुर,  गुलबर्गा, रायचूर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, दावनगेर और शिमोगा शामिल हैं. 

Advertisement

26 अप्रैल को हुई थी 14 सीटों पर वोटिंग  

इससे पहले 14 सीटों पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान हो चुका है. इनमें उडुपी-चिकमंगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु सेंट्रल, बेंगलुरु दक्षिण, चिकबलपुर और कोलार शामिल हैं. बता दें कि देशभर में लोकसभा चुनाव के नतीजे चार जून को घोषित किए जाएंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement