scorecardresearch
 

Modi on Karpoori Thakur: 'ये महान जननायक का सम्मान...', कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के फैसले पर बोले पीएम मोदी

कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने के ऐलान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुझे इस बात की बहुत प्रसन्नता हो रही है कि भारत सरकार ने सामाजिक न्याय के पुरोधा महान जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया है.

Advertisement
X
कर्पूरी ठाकुर
कर्पूरी ठाकुर

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर (Karpoori Thakur) को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित करने का ऐलान किया गया है. केंद्र सरकार के इस फैसले का जहां एक तरफ स्वागत किया जा रहा है. वहीं, आरजेडी ने केंद्र पर निशाना भी साधा हैं. 

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी खुशी जाहिर कर कहा कि मुझे इस बात की बहुत प्रसन्नता हो रही है कि भारत सरकार ने सामाजिक न्याय के पुरोधा महान जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया है. उनकी जन्म-शताब्दी के अवसर पर यह निर्णय देशवासियों को गौरवान्वित करने वाला है. पिछड़ों और वंचितों के उत्थान के लिए कर्पूरी जी की अटूट प्रतिबद्धता और दूरदर्शी नेतृत्व ने भारत के सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य पर अमिट छाप छोड़ी है. यह भारत रत्न न केवल उनके अतुलनीय योगदान का विनम्र सम्मान है, बल्कि इससे समाज में समरसता को और बढ़ावा मिलेगा.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और सामाजिक न्याय के जनक माने जाने वाले जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत सरकार द्वारा भारत रत्न से सम्मानित किए जाने के निर्णय की मैं भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए हर्ष की अभिव्यक्ति करता हूं. कर्पूरी ठाकुर ने आजीवन समाज के गरीब एवं पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए काम किया. उनसे ही प्रेरणा लेते हुए मैंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में अति पिछड़ा और अति दलित वर्ग के कल्याण के लिए आरक्षण की सुविधा देने का कानून बनाया था.

ये भी पढ़ें: Bharat Ratna to karpoori thakur: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मिलेगा भारत रत्न, मोदी सरकार का बड़ा ऐलान

Advertisement

उन्होंने कहा कि कर्पूरी को भारत रत्न देने का निर्णय सामाजिक समरसता एवं गरीब कल्याण के विचार का और सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान का सम्मान है. इस निर्णय के लिए मैं राष्ट्रपतिभवन को धन्यवाद देता हूं एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सामाजिक न्याय के अग्रदूत, जननायक कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न से विभूषित किए जाने का निर्णय अभिनंदनीय है. सामाजिक न्याय को समृद्ध करता यह निर्णय लोकतांत्रिक मूल्यों को प्रति उनकी सच्ची श्रद्धा तथा वंचितों, शोषितों व उपेक्षितों के उन्नयन हेतु उनके योगदानों के प्रति देशवासियों की ओर से समेकित श्रद्धांजलि है.

जनता दल यूनाइटेड ने कर्पूरी को भारत रत्न दिए जाने की केंद्र सरकार से मांग की थी. बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की घोषणा पर खुशी जाहिर करते हुए इसे सरकार का सही फैसला बताया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर को उनकी 100वीं जयंती पर दिया जाने वाला ये सर्वोच्च सम्मान दलितों, वंचितों और उपेक्षित तबकों के बीच सकारात्मक भाव पैदा करेगा. उन्होंने कहा कि वो हमेशा से कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग करते रहे हैं. आज कर्पूरी ठाकुर जी को दिए जाने  वाले इस सम्मान से उन्हें  खुशी मिली है और जेडीयू की वर्षो पुरानी मांग पूरी हुई है.

Advertisement

कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने के ऐलान के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत घोषित भारत रत्न दरअसल सामाजिक न्याय के आंदोलन की जीत है, जो दर्शाती है कि सामाजिक न्याय व आरक्षण के परंपरागत विरोधियों को भी मन मारकर अब पीडीए के 90 फीसदी लोगों की एकजुटता के आगे झुकना पड़ रहा है. पीडीए की एकता फलीभूत हो रही है. पीडीए हराएगा एनडीए.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि 13 अप्रैल को जब मैंने अमित शाह से मिलकर कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देनो को कहा तो गृहमंत्री ने कहा था कि आप भरोसा रखिए, दलित और पिछड़ों को उनका हक मिलेगा. पर आज ये साबित हो गया कि मोदी की गारंटी मतलब क्या होता है. धन्यवाद शाह जी एवं नरेंद्र मोदी जी आप हैं तो भरोसा हैं.

आरजेडी ने केंद्र पर साधा निशाना

कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने के ऐलान का राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने स्वागत किया है. लेकिन साथ ही केंद्र पर निशाना भी साधा है. आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का फैसला केंद्र सरकार ने किया है. ये वही बीजेपी है, जो कर्पूरी ठाकुर को जीते-जी गाली दे रही थी. बीजेपी को वो बरसों तक याद नहीं आए.हम लोगों ने, हमारे नेता लालू यादव ने कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न से सम्मानित करने की लगातार मांग की है.

Advertisement

तिवारी ने कहा कि अब जब चुनाव नजदीक है तो बीजेपी को कर्पूरी ठाकुर याद आ रहे हैं. इन्हें वोट के लिए वो याद आ रहे हैं. लेकिन इन्हीं लोगों ने उन्हें काफी जलील किया है. हम लोगों के दबाव में केंद्र सरकार ने ठाकुर को भारत रत्न देने का फैसला लिया है. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement