लोकसभा सांसद कार्ति चिदंबरम ने अपनी ही पार्टी के डिजिटल सदस्यता अभियान पर सवाल उठाते हुए इसे फैंटम/घोस्ट ड्राइव' बताया है. दरअसल, तमिलनाडु के कांग्रेस नेता गौतम जयसारथी ने X पर एक पोस्ट कर कहा कि इंडियन यूथ कांग्रेस (IYC) तमिलनाडु यूथ कांग्रेस के लिए सदस्यता अभियान और चुनाव प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. अब ऑनलाइन सदस्यता की प्रक्रिया भी फर्जी होती जा रही है. तमिलनाडु यूथ कांग्रेस ने पिछले IYC चुनाव 2021 में 8 लाख से ज़्यादा सदस्य बनाए थे, जो कि 2014 के लोकसभा चुनाव में हासिल किए गए वोटों का 50% है.
इस पोस्ट पर रीपोस्ट करते हुए कार्ति चिदंबरम ने कहा कि ये घोस्ट सदस्यता अभियान बंद होने चाहिए, हम सिर्फ़ खुद को बेवकूफ़ बना रहे हैं. ऐसे कैंपेन से कांग्रेस खुद को बेवकूफ़ बना रही. कार्ति चिदंबरम कांग्रेस नेता और तमिलनाडु के शिवगंगा लोकसभा सीट से सांसद हैं.
हाल ही में कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने ईवीएम को लेकर कहा था कि मैं 2004 से ईवीएम का उपयोग करके चुनावों में शामिल हो रहा हूं, मुझे व्यक्तिगत रूप से कोई बुरा अनुभव नहीं हुआ है. न ही मेरे पास यह साबित करने के लिए कोई सबूत है कि किसी तरह की हेराफेरी या छेड़छाड़ हुई है. अगर दूसरों को ईवीएम को लेकर किसी तरह का संदेह है, तो यह उन लोगों का मानना है, लेकिन मुझे व्यक्तिगत रूप से ईवीएम को लेकर कोई संदेह नहीं है, क्योंकि हम ईवीएम में चुनाव जीतते हैं, हम ईवीएम में चुनाव हारते हैं. जब तक कोई वास्तव में वैज्ञानिक डेटा के साथ यह साबित नहीं करता कि इसमें हेराफेरी हुई है, मैं अपना दृष्टिकोण बदलने को तैयार नहीं हूं. मुझे पता है कि मेरी पार्टी में कई लोगों का दृष्टिकोण अलग है, वास्तव में उन्हें इसे स्पष्ट करना है.