scorecardresearch
 

कथा संपन्न होने के बाद यजमान की पत्नी को भगा ले गया कथावाचक का शिष्य, अब पति संग रहने को तैयार नहीं महिला

Chhatarpur News: महिला के पति राहुल का आरोप है कि कथा के दौरान उसकी पत्नी को नरोत्तम दास दुबे ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया था. फिर मोबाइल नंबर लेकर दोनों बातें करने लगे थे. बीती 5 अप्रैल को नरोत्तम उसकी पत्नी को भगाकर ले गया.

Advertisement
X
बाएं से यजमान की पत्नी और कथावाचक का शिष्य नरोत्तम दास.
बाएं से यजमान की पत्नी और कथावाचक का शिष्य नरोत्तम दास.

मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक यजमान को रामकथा करवाना महंगा पड़ गया. हुआ यूं कि कथावाचन के लिए आए कथावाचक का शिष्य ही यजमान की पत्नी को भगाकर ले गया. पीड़ित पति ने कोतवाली थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई. इस पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया.

Advertisement

एक महीने बाद जब शिकायतकर्ता की पत्नी मिल गई, तो पुलिस ने उसे बयान लेने थाने बुलाया. मगर, महिला ने पति के साथ रहने से इनकार करते हुए चित्रकूट धाम के कथावाचक के शिष्य नरोत्तम दास दुबे के साथ रहने की इच्छा जताई.  

दरअसल, मामला साल 2021 से शुरू हुआ था. जब महिला के पति राहुल तिवारी ने गौरीशंकर मंदिर में रामकथा का आयोजन करवाया था. कथा वाचन के लिए चित्रकूट के कथावाचक बुलाए गए थे. आचार्य अपने शिष्य नरोत्तम दास दुबे के साथ रामकथा करने आए थे.

पति राहुल का आरोप है कि कथा के दौरान उसकी पत्नी को नरोत्तम दास दुबे ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया था. फिर मोबाइल नंबर लेकर दोनों बातें करने लगे थे. बीती 5 अप्रैल को नरोत्तम उसकी पत्नी को भगाकर ले गया.

इस मामले में जिले के एसपी अमित सांघी का कहना है कि विवाद की वजह से महिला अपने पति के साथ रहना नहीं चाहती थी. इसलिए कोई केस नहीं बनता है. फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 16 माह बाद कोमा से बाहर आया पति, बोला- पत्नी ने प्रेमी के साथ किया था हमला

ये भी पढ़ें:- 'प्रेमी शादी के लिए दबाव बना रहा है, इसलिए सुसाइड कर रही हूं', नोट लिखकर लगाई फांसी

Advertisement
Advertisement