नेपाल में सोमवार को काठमांडू एयरपोर्ट से दुबई के लिए उड़ान भरने के बाद फ्लाई दुबई के विमान के इंजन में आग लग गई. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, विमान में 50 नेपाली यात्रियों सहित 150 से अधिक लोग सवार थे.
शुरू में यह बताया गया था कि विमान हवाईअड्डे पर उतरने की कोशिश कर रहा था और दमकल गाड़ियों को अलर्ट पर रखा गया था. लेकिन, नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि फ्लाई दुबई की उड़ान मौजूदा समय में अपने डेस्टिनेशन के लिए निकल गई है.
नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कहा कि फ्लाई दुबई की फ्लाइट 576 (बोइंग 737-800) की सुरक्षित लैंड हो गई. ये फ्लाइट अब काठमांडू से दुबई जाने के लिए आगे बढ़ रही है. काठमांडू हवाई अड्डे का संचालन अब सामान्य हो गया है.
नेपाल के पर्यटन मंत्री का कहना है कि काठमांडू हवाईअड्डे से उड़ान भरने के दौरान कथित तौर पर आग लगने वाले दुबई विमान को अब दुबई भेजा गया है.