scorecardresearch
 

गुजरात में जीते 5 विधायकों से केजरीवाल ने दिल्ली में की मुलाकात, पाला बदलने की अटकलों पर लगाया विराम

AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में जीेते AAP विधायकों से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद केजरीवाल ने लिखा कि गुजरात के नवनिर्वाचित आप विधायकों से मुलाकात की. मैं उनके सफल कार्यकाल के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं क्योंकि वे गुजरात के लोगों की अथक सेवा करेंगे. बता दें कि गुजरात में AAP के सिर्फ 5 ही नेता चुनाव जीत सके.

Advertisement
X
गुजरात में जीते 5 विधायकों से केजरीवाल ने दिल्ली में की मुलाकात
गुजरात में जीते 5 विधायकों से केजरीवाल ने दिल्ली में की मुलाकात

अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को गुजरात में उनकी पार्टी AAP से जीते पांच विधायकों से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद केजरीवाल ने ट्विटर पर फोटो भी डाला. उन्होंने लिखा गुजरात के नवनिर्वाचित आप विधायकों से मुलाकात की. मैं उनके सफल कार्यकाल के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं क्योंकि वे गुजरात के लोगों की अथक सेवा करेंगे.

Advertisement

इस मुलाकात के साथ ही आप ने गुजरात के अपने विधायकों के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर विराम लगा दिया. बता दें कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नवनिर्वाचित विधायकों से यह मुलाकात दिल्ली में की है.  अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में अपने आवास पर आप गुजरात के सभी पांच नवनिर्वाचित विधायकों को बुलाया था. इन विधायकों को गुजरात आप के नेता इसुदान गढ़वी ट्रेन से दिल्ली लेकर आए थे. 

दिल्ली में गुजरात के नेताओं से मुलाकात

गुजरात में नव निर्वाचित पार्टी विधायकों के संबंध में किसी भी संकट को समाप्त करने के लिए आप के वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया था. अरविंद केजरीवाल के साथ गुजरात आम आदमी पार्टी के पांचों विधायक तो मौजूद हैं ही साथ ही ईशुदान गढवी, गोपाल इटालिया, संदीप पाठक और गुलाब सिंह भी एक अन्य तस्वीर में नजर आ रहे हैं.

Advertisement

मुलाकात की टाइमिंग काफी अहम

अरविंद केजरीवाल के साथ गुजरात के नेताओं की मुलाकात ऐसे समय पर हो रही है, जब इस बात को लेकर चर्चा काफी तेज रही कि आम आदमी पार्टी के विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं या बीजेपी को बाहरी समर्थन दे सकते हैं. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी अहमदाबाद पहुंचकर गुजरात के संगठन से जुड़े तमाम छोटे-बड़े नेताओं से मुलाकात की थी.

आप ने जीती 5 सीटें

गौरतलब है कि 8 दिसंबर को ही गुजरात विधानसभा चुनावों (Gujarat Assembly Election) के नतीजे आए थे. इन चुनावों में 182 सीटों में से 156 सीटें जीतकर भाजपा ने राज्य में सरकार बनाई तो वहीं कांग्रेस को 17 तो आम आदमी पार्टी (AAP) को 182 में सिर्फ पांच सीटों पर जीत मिली. इनमें जाम जोधपुर, विसावदर, गारियाधार, डेडियापाडा और बोटाद की सीटें शामिल हैं. बाकी सीटें अन्य के खाते में गईं.

Advertisement
Advertisement