दिल्ली विधानसभा चुनाव में यमुना प्रमुख मुद्दा बनती जा रही है. इसी बीच दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ ने अरविंद केजरीवाल के हरियाणा द्वारा यमुना के पानी जहरीला बनाए जाने के दावे पर सवाल उठाए हैं. जल बोर्ड के सीईओ ने केजरीवाल के बयान को आधारहीन, झूठा और भ्रामक बताया है. उन्होंने कहा कि इस तरह के झूठे बयानों से दिल्ली वासियों में डर का माहौल पैदा हो सकता है. वहीं, आतिशी ने जल बोर्ड के सीईओ पर निशाना साधा है.
दरअसल, सोमवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा की भाजपा सरकार पर यमुना के पानी को जहरीला करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यमुना में हरियाणा से पानी दिल्ली में आता है. भाजपा की हरियाणा सरकार ने यमुना के पानी को जहरीला कर दिया है. हालांकि, दिल्ली जल बोर्ड ने उस पानी को दिल्ली में आने से रोक दिया...भाजपा सरकार ने पानी में ऐसा जहर मिलाया है, जिसे जल उपचार संयंत्रों द्वारा भी साफ नहीं किया जा सकता है. इसकी वजह से दिल्ली के एक तिहाई हिस्से में पानी की किल्लत हो गई है.
आतिशी ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र
केजरीवाल ने दावा किया कि उन्होंने दिल्ली में अफरा-तफरी मचाने के लिए ऐसा किया है, ताकि दिल्ली के लोग मरें और इसका दोष AAP पर आए...आतिशी और भगवंत मान ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर तत्काल मिलने का वक्त मांगा है. मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग इसमें हस्तक्षेप करेगा और दिल्ली के लोगों को इस त्रासदी से बचाएगा. आतिशी ने चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने का भी आरोप लगाया है.
वहीं, चुनाव आयोग ने आतिशी के पत्र पर हरियाणा की नायब सिंह सैनी की सरकार से मंगलवार दोपहर तक इस मामले पर पूरी रिपोर्ट मांगी है.
'तथ्यात्मक रूप से गलत है केजरीवाल का बयान'
केजरीवाल के इन्हीं आरोपों को खारिज करते हुए दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. जल बोर्ड के सीईओ ने अपने पत्र में लिखा, 'हरियाणा के कारण यमुना में अमोनिया को लेकर अरविंद केजरीवाल का बयान तथ्यात्मक रूप से गलत, बिना किसी आधार का और भ्रामक है. इस तरह के झूठे बयानों से दिल्लीवासियों में डर पैदा होता है और इसके अलावा ऊपरी रिपेरियन राज्यों के साथ संबंधों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.
सीईओ ने पत्र में इस मामले को ToBR, GNCTD के अनुसार एलजी के सामने लाने का आग्रह किया है, क्योंकि ये अंतरराज्यीय संबंधों को नुकसान पहुंचा सकता है. वहीं, सीएस ने सीईओ का नोट एलजी को भेज दिया है.
आतिशी ने DJB पर किया पलटवार
दिल्ली की सीएम आतिशी ने जल बोर्ड के सीईओ पर निशाना साधते हुए कहा, 'जब AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल और मैंने जहरीले पानी को लेकर बीजेपी की साजिश का पर्दाफाश किया तो बीजेपी ने एलजी के जरिए दिल्ली सरकार के अधिकारियों पर दबाव डाला और सीईओ दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) को पत्र लिखकर इसे जारी करने के लिए कहा.'
आतिशी ने ये भी कहा, 'वे यह दिखाना चाहते थे कि कोई समस्या नहीं है, लेकिन सच तो सच है. डीजेबी द्वारा लिखे गए पत्र में साफ तौर पर लिखा गया है कि जल बोर्ड का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट केवल 1 पीपीएम अमोनिया तक के पानी को ही शुद्ध कर सकता है या अधिक पानी के हल्का कर इसे 2 से 2.5 पीपीएम तक बढ़ाया जा सकता है, लेकिन आज की तारीख में यमुना नदी के पानी में 6.5 पीपीएम अमोनिया है. इसका मतलब है कि भाजपा की हरियाणा सरकार द्वारा छोड़े जा रहे यमुना के पानी में 6 गुना अधिक अमोनिया है...'
वहीं, भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी केजरीवाल के बयान की आलोचना की है और दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ के पत्र की कॉपी भी साझा की है. उन्होंने पत्र की कॉपी एक्स पर शेयर कर लिखा, 'दिल्ली जल बोर्ड ने एक बयान जारी कर अरविंद केजरीवाल को उनके गैरजिम्मेदाराना बयान के लिए फटकार लगाई है.'
संबित पात्रा ने भी केजरीवाल पर साधा निशाना
यमुना नदी पर अरविंद केजरीवाल के बयान पर बीजेपी सांसद संबित पात्रा का कहना है, 'मुझे यकीन ही नहीं हो रहा है कि इतने सालों तक मुख्यमंत्री रहने के बाद अरविंद केजरीवाल ऐसा बयान दे सकते हैं. एक राज्य के मुख्यमंत्री दूसरे राज्य के मुख्यमंत्री से कह रहे हैं कि पानी में जहर देकर दिल्ली के लोगों को मारने की साजिश है. अरविंद केजरीवाल को एहसास हो रहा है कि वह भी नई दिल्ली से हार रहे हैं, वह जानते हैं कि मनीष सिसोदिया, आतिशी ये सभी हार रहे हैं. AAP सरकार नहीं बना रही है और यही वजह है कि अरविंद केजरीवाल के चेहरे और उनके बयानों पर निराशा स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है.'
'केजरीवाल को मांगनी चाहिए माफी'
बीजेपी सांसद ने आगे कहा, 'जब भारत ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की तो अरविंद केजरीवाल भारत से सबूत मांग रहे थे और आज वह कह रहे हैं कि भारत का एक राज्य दूसरे राज्य पर जहरीला हमला कर रहा है, यह कैसा बयान है? अरविंद केजरीवाल को हरियाणा की जनता से माफी मांगनी चाहिए.'
मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे नायब सैनी
सूत्रों के अनुसार, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उनके बयान पर मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे, जिसमें उन्होंने कहा था कि हरियाणा यमुना के पानी को 'जहरीला' बना रहा है. भाजपा का एक प्रतिनिधि चुनाव आयोग से मिलकर AAP और अरविंद केजरीवाल के बयानों पर आपत्ति दर्ज कराएगा. केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि हरियाणा यमुना के पानी में 'जहर' घोल रहा है.