केरल के कोच्चि में अवैध रूप से रह रहे 27 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की. यह कार्रवाई एर्नाकुलम ग्रामीण पुलिस और आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने संयुक्त रूप से की. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है.
एजेंसी के अनुसार, गिरफ्तार बांग्लादेशी एर्नाकुलम जिले के नॉर्थ परवूर क्षेत्र में रह रहे थे और खुद को पश्चिम बंगाल से आए प्रवासी मजदूर बताते थे. उनकी गतिविधियों पर संदेह होने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की और उन्हें पकड़ लिया.
यह गिरफ्तारियां एर्नाकुलम ग्रामीण जिला पुलिस प्रमुख वैभव सक्सेना द्वारा शुरू किए गए 'ऑपरेशन क्लीन' का हिस्सा हैं. यह विशेष अभियान दो हफ्ते पहले 28 वर्षीय महिला की गिरफ्तारी के बाद शुरू किया गया था. जो अवैध रूप से भारत में रह रही थी. गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी खुद को प्रवासी मजदूर बताकर काम कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के पालघर में 9 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल के रास्ते आए थे भारत
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी बांग्लादेशी नागरिकों से गहन पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन लोगों ने भारत में कब और कैसे एंट्री की. इनके पास वैध दस्तावेज थे या नहीं. इसके अलावा, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इनका कोई संबंध किसी संदिग्ध गतिविधि या गिरोह से है. एर्नाकुलम ग्रामीण पुलिस और एटीएस इस मामले की पूरी जांच कर रही है और आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.