केरल के कासरगोड से लापता हुई 15 वर्षीय लड़की और एक व्यक्ति का शव उनके घर के पास स्थित जंगल क्षेत्र में लटका मिला है. पुलिस ने बताया कि दोनों 12 फरवरी को लापता हुए थे. वहीं, कई दिनों पर जब लड़की का कोई सुराग नहीं मिला तो लड़की के परिवार ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
पुलिस ने बताया कि पिछले महीने लापता हुए 15 वर्षीय लड़की और के व्यक्ति का शव उनके घर के पास जंगल में लटका मिला है. मृतक शख्स की पहचान 42 वर्षीय प्रदीप के रूप में हुई है जो कि एक ड्राइवर था.
'एक ही दिन लापता हुए थे दोनों लोग'
पुलिस का कहना है कि जिस दिन लड़की लापता हुई थी, उसी दिन उनका पड़ोसी प्रदीप भी लापता हुआ था. लड़की की मां ने उसी दिन कुंबला पुलिस में लड़की के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. साइबर सेल की मदद से जांच में पता चला कि इलाके के पास उनके मोबाइल फोन बंद थे. पुलिस ने मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित परिवार ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
इसके आधार पर इलाके में ड्रोन और पुलिस डॉग की मदद से तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. लड़की का पता न चलने पर उसके परिवार ने हाल ही में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उनके घर पास कई एकड़ में फैले जंगल की तलाशी का फैसला किया. इलाके में पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा की गई संयुक्त तलाशी के बाद शव बरामद हुए. शव एक ही पेड़ से प्लास्टिक की रस्सी से लटके हुए पाए गए.
'घटनास्थल पर मिले मोबाइल और चाकू'
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर दो मोबाइल फोन और एक चाकू मिला है. आशंका है कि फांसी लगाने के लिए इस्तेमाल की गई प्लास्टिक की रस्सी को काटने वाला चाकू भी घटनास्थल पर ही मिला है.
रिपोर्ट के अनुसार प्रदीप का लड़की के घर आना-जाना था. 11 फरवरी की रात घर के अंदर सोते समय लड़की लापता हो गई. परिवार के लोगों को इसकी जानकारी 12 तारीख की सुबह हुई, क्योंकि घर का पिछला दरवाजा खुला मिला था.