scorecardresearch
 

केरल: 16 वर्षीय छात्र का फांसी के फंदे से लटका मिला शव, शिक्षा मंत्री ने दिए जांच के आदेश

केरल के सामान्य शिक्षा विभाग ने तिरुवनंतपुरम जिले में प्लस वन के छात्र की मौत की जांच के आदेश दिए हैं. सामान्य शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी के निर्देश पर व्यावसायिक उच्चतर माध्यमिक अनुभाग के उप निदेशक (पाठ्यक्रम) उस घटना की जांच करेंगे.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

केरल के सामान्य शिक्षा विभाग ने तिरुवनंतपुरम जिले में प्लस वन के छात्र की मौत की जांच के आदेश दिए हैं. सामान्य शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी के निर्देश पर व्यावसायिक उच्चतर माध्यमिक अनुभाग के उप निदेशक (पाठ्यक्रम) उस घटना की जांच करेंगे, जिसमें राज्य की राजधानी के कट्टकडा इलाके में एक छात्र स्कूल के अंदर लटका हुआ पाया गया था.

Advertisement

शुक्रवार की सुबह राजधानी जिले के एरुमाकुझी क्षेत्र के मूल निवासी 16 वर्षीय बेन्सन अब्राहम को उसके स्कूल भवन की सीढ़ियों के पास छत से लटका हुआ पाया गया. मृतक गुरुवार शाम से लापता था. परिवार ने पुलिस को बताया कि बेन्सन को स्कूल प्रोजेक्ट जमा करने के लिए शुक्रवार तक की मोहलत दी गई थी. हालांकि, पुलिस का कहना है कि अभी उसके मौत के सही वजहों के बारे में पता नहीं चल पाया है.

यह भी पढ़ें: जर्जर स्कूल की दीवार बनी दिव्यांग छात्र की मौत का सबब, शिक्षा विभाग पर लापरवाही का आरोप

पुलिस मौत के संबंध में सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है. हाल के कुछ हफ़्तों में स्कूल और कॉलेज के छात्रों से जुड़ी रैगिंग और आत्महत्या के कई मामले सामने आए हैं. जनवरी में एक 15 वर्षीय लड़के ने आत्महत्या कर ली थी और माता-पिता ने इसके पीछे लंबे समय से चल रही बदमाशी को कारण बताया था.

Advertisement

बुधवार को तृतीय वर्ष के 5 नर्सिंग छात्रों को रैगिंग के तहत तीसरे वर्ष के तीन छात्रों को प्रताड़ित करने और उनके साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. शुक्रवार को कन्नूर जिले में भी पांच स्कूली छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पांचों छात्रों पर प्लस वन के एक छात्र (कक्षा 11 के समकक्ष) ने सीनियर छात्रों को सम्मान न देने के आरोप में पीटने का आरोप लगाया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement