scorecardresearch
 

मालिक के शव के पास भूखा-प्यासा खड़ा रहा था कुत्ता, पुलिस अफसर ने किया अडॉप्ट

कूवी नाम के कुत्ते को सिविल पुलिस ऑफिसर अजीत माधवन ने अडॉप्ट किया है. अजीत पुलिस डॉग स्क्वाड में ट्रेनर भी हैं. अजीत ने कूवी को अडॉप्ट करने के लिए जिला और वन विभाग से मंजूरी ली थी और आज्ञा मिलने के बाद ही उन्होंने कूवी को अडॉप्ट किया है.

Advertisement
X
कूवी को किया अडॉप्ट
कूवी को किया अडॉप्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कूवी को पुलिस ऑफिसर ने अडॉप्ट किया
  • कूवी ने की थी अपने मालिक की खोज

केरल के इडुक्की में एक सिविल पुलिस ऑफिसर ने कुत्ते को अडॉप्ट किया है. ये वही कुत्ता है जिसने आपदा के समय में भी वफादारी की मिसाल साबित की थी. कूवी नाम के कुत्ते को सिविल पुलिस ऑफिसर अजीत माधवन ने अडॉप्ट किया है. अजीत पुलिस डॉग स्क्वाड में ट्रेनर भी हैं. अजीत ने कूवी को अडॉप्ट करने के लिए जिला और वन विभाग से मंजूरी ली थी और आज्ञा मिलने के बाद ही उन्होंने कूवी को अडॉप्ट किया है.

Advertisement

दरअसल, कूवी खबरों में तब आया था जब वह अपने मालिक की तलाश में कई दिन तक भूखे-प्यासे उन्हें ढूंढ रहा था. केरल में पिछले दिनों बारिश के बाद भूस्खलन आया था. जिसमें कई परिवार मलबे में दब गए थे. इस मलबे में एक वो परिवार भी था जिसने कूवी को पाला था. रेस्क्यू टीम ने यहां लोगों को निकालने के लिए स्पेशल ऑपरेशन चलाया था, लेकिन उन्होंने देखा कि ये कुत्ता बार-बार एक जगह जाकर खड़ा हो जाता था. 

कई बार ऐसा होने के बाद रेस्क्यू टीम ने उस जगह से मलबा हटाया तो देखा नीचे एक वर्षीय बच्चे का शव था. ये बच्चा उसी परिवार का था, जिसने कूवी को पालकर बड़ा किया था. कूवी की ये वफादारी देखकर गांव वालों का दिल पिघल गया और पुलिस अधिकारी अजीत माधवन ने इसे अडॉप्ट करने का निर्णय लिया. अब कूवी के पालन-पोषण को ट्रेनिंग की जिम्मेदारी अजीत माधवन ने ली है. 

Advertisement


केरल के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के पूर्वानुमानों के बीच 9 अगस्त को दिनभर तेज वर्षा होती रही. राज्य के निचले हिस्सों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई थी. वहीं इडुक्की जिले में हाल ही में बड़े पैमाने पर हुए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 43 से ज्यादा पहुंच गई थी. 

Advertisement
Advertisement