scorecardresearch
 

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ होली के दिन ध्यान लगाएंगे केजरीवाल

मनीष सिसोदिया के मुद्दे पर अब अरविंद केजरीवाल को केरल के सीएम पी विजयन का साथ मिला है. इससे पहले 8 और विपक्षी नेताओं ने सिसोदिया के समर्थन में पीएम मोदी को पत्र लिखा था. इन नेताओं में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तेलंगाना के सीएम केसीआर, एनसीपी चीफ शरद पवार, शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे, सपा के अखिलेश यादव, राजद के तेजस्वी यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारुख अब्दुल्ला और पंजाब के सीएम भगवंत मान शामिल थे.

Advertisement
X
केरल के सीएम पी विजयन और अरविंद केजरीवाल
केरल के सीएम पी विजयन और अरविंद केजरीवाल

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने के लिए विपक्ष लामबंद होता नजर आ रहा है. 8 विपक्षी नेताओं के बाद अब मंगलवार को केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया. उन्होंने पत्र में लिखा कि यह आम धारणा है कि मनीष सिसोदिया को राजनीतिक कारणों की वजह से निशाना बनाया जा रहा है. इस धारणा को तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री का हस्तक्षेप जरूरी है. उधर, अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ होली के दिन ध्यान-प्रार्थना करने का ऐलान किया है. 

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा कि देश की स्थिति बेहद चिंताजनक है. स्कूल अस्पताल बनाने वालों को प्रधानमंत्री जी जेल में डाल रहे हैं और देश को लूटने वालों को प्रधानमंत्री जी गले लगा रहे हैं. उन्होंने कहा, पीएम मोदी ने स्कूलों और अस्पतालों को लेकर अच्छा काम करने वालों पर झूठे केस लगाकर उन्हें जेल में डाल दिया. देश को लूटने वाले शख्स को गले लगा लिया. 

केजरीवाल ने जनता से की ध्यान लगाने की अपील

केजरीवाल ने कहा, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन बहुत बहादुर हैं. वे देश के लिए जान भी दे सकते हैं. मैं देश की स्थिति के लिए चिंतित हूं. मैंने तय किया कि मैं होली वाले पूरे दिन देश के लिए ध्यान लगाऊंगा और पूजा-प्रार्थना करूंगा. अगर आपको भी लगता है कि पीएम ठीक नहीं कर रहे हैं, अगर आप भी देश की स्थिति को लेकर चिंतित हैं. तो होली मनाने के बाद आप भी देश की खातिर पूजा अर्चना और प्रार्थना करना. 

Advertisement

सिसोदिया के मुद्दे पर केजरीवाल को मिला विजयन का साथ

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के मुद्दे पर अब अरविंद केजरीवाल को केरल के सीएम पी विजयन का साथ मिला है. इससे पहले 8 और विपक्षी नेताओं ने सिसोदिया के समर्थन में पीएम मोदी को पत्र लिखा था. इन नेताओं में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तेलंगाना के सीएम केसीआर, एनसीपी चीफ शरद पवार, शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे, सपा के अखिलेश यादव, राजद के तेजस्वी यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारुख अब्दुल्ला और पंजाब के सीएम भगवंत मान शामिल थे. हालांकि, कांग्रेस ने इससे दूरी बना ली थी. 

सिसोदिया की गिरफ्तारी की जरूरत नहीं थी- विजयन

विजयन ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कहा कि जानकारियों के मुताबिक, मनीष सिसोदिया के पास किसी तरह का कैश बरामद नहीं हुआ है. यह आम धारणा है कि मनीष सिसोदिया को राजनीतिक कारणों की वजह से निशाना बनाया जा रहा है. इस धारणा को तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री का हस्तक्षेप जरूरी है. उन्होंने कहा, मनीष सिसोदिया चुने हुए प्रतिनिधि हैं और जांच एजेंसी के सामने हमेशा पेश होते रहे हैं ऐसे में उनकी गिरफ्तारी की जरूरत नहीं थी.

Advertisement
Advertisement