केरल में राजनीतिक तनाव के बीच एक बार फिर खींचतान दिखी जब मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में हिस्सा नहीं लिया. यह उनकी और उनके मंत्रियों की तरफ से दूसरा साल है जब उन्होंने इस कार्यक्रम से दूरी बनाई.
राजभवन सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री और सभी राज्य मंत्रियों को इस आयोजन के लिए आमंत्रण भेजे गए थे, लेकिन पिछले साल की तरह इस साल भी किसी ने इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया. यह कदम राज्य की राजनीति में बढ़ते तनाव का संकेत माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: 'यह लोगों को गलत संदेश देगा', असम में गौमांस बैन के फैसले पर बोले केरल BJP उपाध्यक्ष मेजर रवि
गवर्नर खान के निमंत्रण पर समारोह में पहुंची ये हस्तियां
इस समारोह में दिल्ली में केरल सरकार के विशेष प्रतिनिधि केवी थॉमस, मुख्य सचिव सारदा मुरलीधरन, तिरुवनंतपुरम शहर के पुलिस आयुक्त स्पर्जन कुमार और सायरो-मलंकारा कैथोलिक चर्च के प्रमुख कार्डिनल क्लीमिस बावा जैसी प्रमुख हस्तियां मौजूद थीं. इसके अलावा, ईसाई समुदाय के अन्य नेता भी इस मौक पर मौजूद थे.
विजयन सरकार और स्टूडेंट ग्रुप के बीच विवाद
राज्यपाल आरिफ खान का संबंध सत्तारूढ़ सीपीआई(एम) और उसकी छात्र शाखा एसएफआई के साथ लंबे समय से टकराव की स्थिति में है. खासकर आरिफ खान के विश्वविद्यालयों के चांसलर रहते राज्य के विश्वविद्यालयों में उनके द्वारा की गई कुछ नियुक्तियों को लेकर विवाद चल रहा है.
यह भी पढ़ें: 'हेमा समिति की रिपोर्ट को लेकर क्यों हो रही है न्याय में देरी?' केरल की विजयन सरकार पर जमकर बरसे जेपी नड्डा
हाल में की गई नियुक्तियों पर भी हुआ विवाद
हाल ही में, राज्य में तकनीकी और डिजिटल विश्वविद्यालयों के उपकुलपतियों की नियुक्ति की वजह से राज्यपाल खान ने सरकार से काफी आलोचना झेली है. सीपीआई(एम) ने आरोप लगाया कि राज्यपाल खान ने ये नियुक्तियां हाईकोर्ट के निर्देश को दरकिनार करके की हैं.