scorecardresearch
 

दुर्घटना का शिकार हुआ केरल सीएम पिनरई विजयन का काफिला, आपस में टकराई गाड़ियां- VIDEO

वमनपुरम में सोमवार शाम को हुए दुर्घटना में मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की कार सहित पांच वाहन आपस में टकरा गए. दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ. सीएम कोट्टायम से तिरुवनंतपुरम लौट रहे थे, जब रास्ते में यह हादसा हुआ. उनके काफिले के आगे अचानक एक महिला स्कूटी के साथ आ गई थी.

Advertisement
X
केरल सीएम के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराई
केरल सीएम के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराई

तिरुवनंतपुरम के वमनपुरम में मुख्यमंत्री पिनरई विजयन का काफिया दुर्घटना का शिकार हो गया. सोमवार शाम को हुए एक दुर्घटना में पांच वाहन आपस में टकरा गए, जिनमें केरल के सीएम विजयन की आधिकारिक कार भी शामिल थी. उनकी कार को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, जबकि सभी वाहनों को भारी नुकसान हुआ.

Advertisement

मुख्यमंत्री विजयन कोट्टायम से तिरुवनंतपुरम लौट रहे थे. यह हादसा वमनपुरम पार्क जंक्शन पर लगभग 5.45 बजे हुआ. मुख्यमंत्री के सुरक्षा काफिले के साथ यह दुर्घटना तब हुई जब एक स्कूटर चालक मुख्यमंत्री के वाहन के आगे जाकर एमसी रोड से अट्टिंगल की ओर मुड़ रही थी.

यह भी पढ़ें: केरल: घर के अंदर मृत अवस्था में मिला व्लॉगर पति-पत्नी का शव, पुलिस को आत्महत्या का शक

वाहन चालक को अचानक लगाना पड़ा ब्रेक

सीएम के काफिले के वाहन के चालक को अचानक ब्रेक लगाना पड़ा, जिससे मुख्यमंत्री की आधिकारिक कार, एक एस्कॉर्ट वाहन, वट्टापारा और कंजिरामकुलम पुलिस यूनिट की गाड़ियां और एक एंबुलेंस एक-दूसरे से टकरा गईं. इस घटना के बाद, सुरक्षा अधिकारियों ने तुरंत मुख्यमंत्री को सुरक्षित किया. कई मेडिकल स्टाफ को सीएम के वाहन की तरफ भागते देखा गया.

दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ

Advertisement

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है और मुख्यमंत्री ने तिरुवनंतपुरम की अपनी यात्रा फिर से शुरू की. पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली-यूपी में सर्द हुई रातें, केरल में भारी बारिश का येलो अलर्ट, जानें देश के मौसम पर IMD का अपडेट

स्कूटर चाल के सामने आने से हुआ हादसा

पुलिस ने इस दुर्घटना की गहन जांच शुरू कर दी है ताकि किसी भी संभावित खामियों या लापरवाही की पहचान की जा सके. इस दुर्घटना ने सभी एजेंसियों को सतर्क कर दिया है और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है. यह एक गंभीर घटना  थी, जिसमें देखा गया कि एक स्कूटर चालक सीएम के काफिले के आगे से बेखबर गुजर रही है. इस दुर्घटना में स्कूटर चालक को कुछ नहीं हुआ और वह सुरक्षित निकल गई.

Live TV

Advertisement
Advertisement