कोरोना के मुश्किल दौर में कई लोगों ने आगे आकर मदद भी की है और दिल खोलकर दान भी दिया है. किसी ने लोगों को खाना खिलाया है तो किसी ने सीधे रिलीफ फंड में पैसे जमा करवाए हैं. अब ऐसे ही एक शख्स हैं कन्नूर के रहने वाले चलादन जनार्दन जो पेशे से बीड़ी बनाने वाले कारीगर हैं.
कोरोना काल में उनकी तरफ से मुख्यमंत्री आपदा राहत फंड (CMDRF) में दो लाख रुपये दिए गए थे. उन्हें अपनी उस मदद का इनाम भी मिला जब मुख्यमंत्री विजयन की तरफ से उन्हें उनके शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता मिला.
बीड़ी कारीगर को शपथ ग्रहण समारोह का न्योता
हैरानी की बात ये है कि विजयन के शपथ समारोह में चलादन जनार्दन ने शिरकत नहीं की. उन्होंने एक बड़े मौके को अपने हाथ से जाने दिया. जिस समारोह में कोरोना की वजह से सिर्फ 500 लोगों को अनुमति दी गई थी, उस खास मौके पर भी चलादन जनार्दन ने जाना ठीक नहीं समझा. बाद में जब उनसे इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक दिन कहा था कि शपथ लेना लोगों के दिलों में होना चाहिए, न कि स्टेडियम में. अब इस बीड़ी कारीगर का ये अंदाज सभी का दिल जीत रहा है और हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा.
इस खास मेहमान ने नहीं की शिरकत
जानकारी के लिए बता दें कि जनार्दन को 216वें मेहमान के तौर पर शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने का न्योता मिला था. राजस्व अधिकारियों की ओर से जनार्दन के घर तक निमंत्रण पत्र पहुंचाया गया. जनार्दन को न्योते के साथ कार पास और गेट पास भी उपलब्ध कराया गया था. लेकिन फिर भी जनार्दन ने शपथ समारोह से दूरी बनाए रखी और वे अपने सिद्धांतों पर कायम रहे.
क्लिक करें- दूसरी बार केरल के मुख्यमंत्री बने पिनराई विजयन, ली शपथ
500 लोगों के बीच शपथ ग्रहण समारोह
सीएम के शपथग्रहण समारोह की बात करें तो ये तिरुवंनतपुरम के सेंट्रल स्टेडियम में हुआ. केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने विजयन और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. केरल हाईकोर्ट ने स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह की इजाजत तो दे दी थी लेकिन साथ ही कहा था कि वहां मौजूद रहने वाले लोगों की संख्या सीमित रखी जाए. यही वजह है सिर्फ 500 लोगों के लिए ही वहां व्यवस्था की गई. बता दें कि सीपीआई-एम के नेतृत्व वाले लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट को हालिया विधानसभा चुनाव में 140 सदस्यीय सदन में 99 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. इसे एक ऐतिहासिक और शानदार जीत बताया गया था. लंबे समय बाद राज्य में किसी पार्टी की लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी हुई थी.