scorecardresearch
 

केरल CM का गुजरात दंगों पर FB पोस्ट, MP एहसान जाफरी का जिक्र कर संघ को घेरा

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने फेसबुक नोट लिखा. उन्होंने लिखा, गुजरात दंगों को दो दशक बीत चुके हैं. एहसान जाफरी की पत्नी जकिया जाफरी को इस नरसंहार का नेतृत्व करने वालों के खिलाफ कानूनी लड़ाई शुरू किए हुए बीस साल बीत चुके हैं. CM पिनाराई ने लिखा, जकिया को आज तक न्याय नहीं मिला है. एहसान जाफरी की स्मृति धर्मनिरपेक्ष भारत को संघ परिवार की आक्रामक सांप्रदायिकता के खिलाफ जकिया की लड़ाई में एकजुट होने का आह्वान है.

Advertisement
X
'जकिया जाफरी को अब तक नहीं मिला न्याय', केरल के सीएम ने किया फेसबुक पोस्ट
'जकिया जाफरी को अब तक नहीं मिला न्याय', केरल के सीएम ने किया फेसबुक पोस्ट

केरल के मुख्यमंत्री ने गुजरात दंगों में मारे गए कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफरी को उनके स्मृति दिवस पर याद किया है. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने फेसबुक नोट लिखा. उन्होंने लिखा, गुजरात नरसंहार में जान गंवाए हुए दो दशक बीत चुके हैं. एहसान जाफरी की पत्नी जकिया जाफरी को इस नरसंहार का नेतृत्व करने वालों के खिलाफ कानूनी लड़ाई शुरू किए हुए बीस साल बीत चुके हैं. CM पिनाराई ने लिखा, जकिया को आज तक न्याय नहीं मिला है. एहसान जाफरी की स्मृति धर्मनिरपेक्ष भारत को संघ परिवार की आक्रामक सांप्रदायिकता के खिलाफ जकिया की लड़ाई में एकजुट होने का आह्वान है.

Advertisement

पोस्ट के मुताबिक 28 फरवरी 2002 को, जब संघ परिवार के दंगाइयों ने अहमदाबाद में गुलबर्ग सोसाइटी पर हमला किया, तो कॉलोनी के निवासियों ने एहसान जाफरी के घर में शरण ली. भले ही जाफरी ने फोन पर अधिकारियों से संपर्क किया ताकि जान बचाने के लिए उनके घर पहुंचे लोगों को बचाया जा सके, लेकिन अधिकारियों ने कार्रवाई करने से इनकार कर दिया. तब गुलबर्ग सोसाइटी में संघ परिवार द्वारा लगाई गई आग में जाफरी समेत 69 लोगों की जलकर मौत हो गई थी. गुलबर्ग सोसाइटी ने नरसंहार के दौरान गुजरात में अल्पसंख्यक शिकार का प्रतीक देखा.

गृह मंत्री से पूछा था सवाल

इससे कुछ दिनों पहले केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने दक्षिणी राज्य के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा था कि गृह मंत्री बताएं कि उन्हें केरल में किस खतरे का आभास हुआ था. सीएम विजयन ने पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा शासित राज्यों में अल्पसंख्यकों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन वह वाम शासित केरल में शांति से रहते हैं. 

Advertisement

कर्नाटक में अल्पसंख्यकों पर हमले की कही थी बात

जानकारी के मुताबिक केरल के मुख्यमंत्री ने कुछ दिनों पहले ही कहा था कि केरल में सभी को स्थिति पता है. गृहमंत्री को बताना चाहिए कि यहां क्या गलत है... कर्नाटक में अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले होते हैं, जबकि केरल में धार्मिक अल्पसंख्यक सुरक्षित हैं. यहां संघ परिवार का प्रचार काम नहीं कर रहा है.

Advertisement
Advertisement