scorecardresearch
 

केरल में डॉक्टर की आत्महत्या, दहेज में BMW नहीं मिलने पर बॉयफ्रेंड ने तोड़ी थी शादी

केरल में एक डॉक्टर ने सुसाइड कर लिया. उनकी लाश किराए के कमरे से बरामद हुई है. इस सुसाइड की वजह शादी टूटना बताया जा रहा है, फिलहाल बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
X
डॉक्टर शहाना ने दी जान
डॉक्टर शहाना ने दी जान

केरल में 26 साल की डॉक्टर शहाना के घर शहनाई बजने वाली थी. बॉयफ्रेंड के साथ शादी के लिए परिवार राजी हो गया था. सब ठीक चल रहा था, लेकिन अचानक शादी टूट गई. वजह थी दहेज की मांग पूरी ना होना, जिसका सदमा डॉक्टर शहाना को ऐसा लगा कि उन्होंने अपनी जान दे दी.

Advertisement

मामला केरल के तिरुवनंतपुरम का है. यहां तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज में शहाना पढ़ाई करते हुए डॉक्टरी सीख रही थीं. अब पांच दिसंबर को जिस घर में वह किराए पर रहती थीं, वहां से उनकी लाश मिली.

परिवार का आरोप- लड़के ने मांगी BMW कार

शहाना की आत्महत्या के बाद परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि बॉयफ्रेंड के साथ उसकी शादी पक्की हो गई थी. लेकिन फिर लड़के की तरफ से दहेज की मांग हुई. जिसे शहाना का परिवार पूरा नहीं कर सकता था. इसी वजह से शहाना ने अपनी जान दे दी.

शहाना के परिवार के मुताबिक, लड़का पक्ष ने गोल्ड, जमीन के साथ-साथ एक BMW कार मांगी थी. लेकिन परिवार ने जब ये मांग पूरी करने से मना कर दिया तो लड़के ने रिश्ता तोड़ दिया. जिस लड़के पर ये आरोप लगा है वह मेडिकल पीजी डॉक्टर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधि है. उसका नाम डॉ रूवाइज है.

Advertisement

शहाना के पिता मिडिल ईस्ट में काम करते थे, जिनका हाल में निधन हो गया था.

फिलहाल पुलिस ने अप्राकृतिक मृत्यु का केस दर्ज कर लिया है. इसी के साथ आरोपी डॉ रूवाइज को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. केरल की हेल्थ मिनिस्टर वीना जॉर्ज ने बताया है कि महिला एंव बाल विकास विभाग इसकी जांच करके रिपोर्ट तैयार करेगा.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement