एक बेहद दुखद घटना में एक भारतीय महिला ने अपने पति को खो दिया. वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि उनकी एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट रद्द कर दी गई थी. वह पिछले हफ्ते अपने बीमार पति से मिलने ओमान जाना चाहती थी. इसके लिए उन्होंने फ्लाइट बुक की थी लेकिन आखिरी समय में उड़ान रद्द कर दी गई. अब महिला को लगता है कि अगर वह अपने पति के साथ होती तो उन्हें बचाया जा सकता था.
24 वर्षीय अमृता को 8 मई को ओमान की राजधानी मस्कट पहुंचना था लेकिन उड़ान नहीं मिलने की वजह से उन्हें अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी. इसके एक हफ्ते बाद उसके पति राजेश की मौत हो गई. परिवार को लगता है कि अगर वे उनके पास होती तो उन्हें बचाया जा सकता था. शख्स की पहचान राजेश के रूप में हुई है, जिन्हें हार्ट अटैक के बाद मस्कट के ही किसी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था.
यह भी पढ़ें: एक साल में 200 फ्लाइट्स में चोरी करने वाला चोर निकला गेस्ट हाउस का मालिक, बुजुर्गों को करता था टार्गेट
एयर इंडिया बेटे की मौत के लिए जवाबदेह
राजेश की मां चित्रा का कहना है कि अब वे एयर इंडिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगी और कहा कि इस तरह की घटना का कोई और शिकार नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा, "वे (एयर इंडिया) मेरे बेटे की मौत के लिए जवाबदेह है. हमने कई बार अनुरोध भी किया और अस्पताल की इमरजेंसी बताई लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज किया." उन्होंने बताया, "स्ट्राइक की वजह से केरल के किसी भी एयरपोर्ट से उड़ान नहीं मिली."
चित्रा का कहना है, "हमने अस्पताल की मजबूरी बताई, यह बताया कि मेरा बेटा आईसीयू में है और वहां पहुंचना बहुत जरूरी है. हमने उनसे कोई भी फ्लाइट देने की अपील की. हमने कनेक्टिंग फ्लाइट भी मांगी. बहुत दबाव बनाने के बाद उन्होंने उसी फ्लाइट की अगले दिन की टिकट दी."
यह भी पढ़ें: 2 घंटे से ज्यादा डिले की फ्लाइट, फिर कर दी कैंसिल… इंडिगो के यात्रियों ने राजकोट एयरपोर्ट पर किया हंगामा
केरल के एयरपोर्ट से उड़ानें हुई रद्द
परिवार के मुताबिक, अगले दिन भी उड़ान का यही हाल रहा. वे एयरपोर्ट पहुंचे तो पाया कि मस्कट की उड़ान रद्द कर दी गई थी. राजेश ओमान के किसी स्कूल में काम करता था और पूरा परिवार उसी की तनख्वाह पर निर्भर था. पिछले हफ्ते केरल के चार एयरपोर्ट से कई उड़ानें रद्द कर दी गई थी, जिसमें संभावित रूप से एयर इंडिया की फ्लाइट भी शामिल थी.