scorecardresearch
 

2018 की बाढ़ में 483 मौतें, अब वायनाड त्रासदी में 156 लोगों की गई जान, 6 साल में इन आपदाओं से सहमा केरल

सबसे पहले बात करते हैं केरल में अगस्त 2018 में आई बाढ़ की. इस प्राकृतिक आपदा में केरल में 483 लोगों की मौत हो गई थी, जिसे राज्य की 'सदी की बाढ़' कहा गया था. इस विनाशकारी आपदा ने न केवल लोगों की जान ली, बल्कि संपत्ति और आजीविका को भी नष्ट कर दिया था.

Advertisement
X
ये तस्वीर वायनाड त्रासदी की है, जहां टीमें रेस्क्यू में जुटी हुई हैं (फोटो- PTI)
ये तस्वीर वायनाड त्रासदी की है, जहां टीमें रेस्क्यू में जुटी हुई हैं (फोटो- PTI)

केरल के पहाड़ी जिले वायनाड में कुदरत ने ऐसा कहर बरपाया है कि यहां लैंडस्लाइड में 156 लोगों की मौत हो गई है. 90 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं. इस आपदा ने केरल के उन जख्मों को कुरेद दिया है, जिन प्राकृतिक आपदाओं से केरल कई बार सहम चुका है. 

Advertisement

सबसे पहले बात करते हैं केरल में अगस्त 2018 में आई बाढ़ का. इस प्राकृतिक आपदा में केरल में 483 लोगों की मौत हो गई थी, जिसे राज्य की 'सदी की बाढ़' कहा गया था. इस विनाशकारी आपदा ने न केवल लोगों की जान ली, बल्कि संपत्ति और आजीविका को भी नष्ट कर दिया था.

इसका असर इतना ज्यादा था कि केंद्र सरकार ने 2018 की बाढ़ को 'डिजास्टर ऑफ सीरियस नेचर' घोषित किया था. इस हादसे के बाद 3.91 लाख परिवारों के 14.50 लाख से अधिक लोगों को राहत शिविरों में पुनर्वासित किया गया था. कुल 57,000 हेक्टेयर कृषि फसलें नष्ट हो गईं थीं. 2018 में भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों द्वारा प्रेग्नेंट महिलाओं को एयरलिफ्ट करने की तस्वीरें केरलवासियों के जेहन में अभी भी ताजा हैं. 2018 की बाढ़ से तबाह केरल के पुनर्निर्माण के दौरान पर्यावरण के अनुकूल निर्माण की आवश्यकता पर भी सवाल उठाए गए थे.

Advertisement

केरल सरकार के अनुसार राज्य की कुल आबादी का छठा हिस्सा बाढ़ और उससे जुड़ी घटनाओं से सीधे तौर पर प्रभावित हुआ था. जबकि राज्य 2018 की विनाशकारी बाढ़ के बाद धीरे-धीरे अपने पैरों पर खड़ा हो रहा था, तभी 2019 में एक और आपदा आई, जब वर्तमान में प्रभावित क्षेत्रों से लगभग 10 किलोमीटर दूर वायनाड के पुथुमाला में भूस्खलन हुआ, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई थी.

पीटीआई के मुताबिक अक्टूबर 2021 में फिर से लगातार बारिश के कारण भूस्खलन हुआ, जिससे राज्य के इडुक्की और कोट्टायम जिलों में 35 लोगों की मौत हो गई थी. भारतीय मौसम विभाग द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार 2021 में भारी बारिश और बाढ़ से संबंधित घटनाओं ने केरल में 53 लोगों की जान ले ली थी. 

Wayanad Landslide, Kerala

राज्य सरकार के अनुसार ठीक एक साल बाद अगस्त 2022 में भारी बारिश के कारण राज्य में भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ में 18 लोगों की मौत हो गई, सैकड़ों संपत्तियों को नुकसान पहुंचा और हजारों लोगों को राहत शिविरों में विस्थापित होना पड़ा था. 

2022 की बारिश से संबंधित घटनाओं में राज्य के आपदा प्रभावित और आपदा संभावित क्षेत्रों से 5,000 से अधिक लोगों को 178 राहत शिविरों में स्थानांतरित किया गया था. मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंस के मुताबिक 2015 और 2022 के बीच देश में हुए 3,782 भूस्खलनों में से सबसे ज्यादा 2,239 लैंडस्लाइट केरल में दर्ज किए गए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement