scorecardresearch
 

Kerala Gold Smuggling: स्वप्ना के साथ 7 बार विदेश गए थे शिवशंकर, बेल पर फैसला कल तक टला

कस्टम विभाग ने कोर्ट में बताया कि मुख्यमंत्री के पूर्व प्रमुख सचिव एम शिवशंकर ने केस की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश के साथ सात बार विदेश यात्रा की थी. कस्टम विभाग की तरफ से कोर्ट को ये भी बताया गया कि शिवशंकर ये बात कबूल चुके हैं कि स्वप्ना सुरेश के साथ की गई विदेश यात्राओं का खर्च उन्होंने ही उठाया था. 

Advertisement
X
एम. शिवशंकर और स्वप्ना सुरेश
एम. शिवशंकर और स्वप्ना सुरेश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 30 किलो की खेप मिलने के बाद हुआ था खुलासा
  • स्मगलिंग केस की मुख्य आरोपी हैं स्वप्ना सुरेश
  • स्वप्ना के साथ एम शिवशंकर ने की थी विदेश यात्रा

गोल्ड स्मगलिंग केस में गिरफ्तार केरल के मुख्यमंत्री के पूर्व पीएस एम शिवशंकर की जमानत पर फैसला कल तक के लिए टाल दिया गया है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान कस्टम विभाग की तरफ से बताया गया कि केस की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश और शिवशंकर ने एक साथ कई बार विदेश यात्रा की है जिसके पीछे साजिश नजर आती है.

Advertisement

कस्टम विभाग ने कोर्ट में बताया कि मुख्यमंत्री के पूर्व प्रमुख सचिव एम शिवशंकर ने केस की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश के साथ सात बार विदेश यात्रा की थी. कस्टम विभाग की तरफ से कोर्ट को ये भी बताया गया कि शिवशंकर ये बात कबूल चुके हैं कि स्वप्ना सुरेश के साथ की गई विदेश यात्राओं का खर्च उन्होंने ही उठाया था. 

स्वप्ना सुरेश और एम शिवशंकर की विदेश यात्राओं को कस्टम विभाग साजिश से जोड़कर देख रहा है. बेल पर सुनवाई के दौरान कस्टम विभाग ने अपनी दलील में ये बात भी रखी कि एक सीनियर IAS ऑफिसर ऐसा क्यों करेगा? 

जबकि एम शिवशंकर की तरफ से दलील दी गई कि कस्टम विभाग ने जो केस दर्ज किया है उससे जुड़ा कोई भी सबूत उनके खिलाफ नहीं है. शिवशंकर ने ये भी बताया कि वो 2015 से बीमार हैं. इस पर कस्टम विभाग ने काउंटर करते हुए कहा कि क्या बीमारी विदेश यात्रा से रोकती है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने जमानत पर फैसला कल यानी बुधवार तक के लिए टाल दिया है.

क्या है पूरा केस

गोल्ड स्मगलिंग का ये केस इसी साल 5 जुलाई को तब सामने आया था जब केरल की राजधानी तिरुवनंतपुर स्थित यूएई के वाणिज्य दूतावास से 30 किलो सोने का पैकेज कस्टम विभाग द्वारा सीज किया गया था. इस पैकेज को रिसीव करने आए यूएई के वाणिज्य दूतावास के पूर्व पीआरओ पीएस सरित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके पांच दिन बाद यूएई वाणिज्य दूतावास की एक पूर्व कर्मचारी स्वप्ना सुरेश को भी गिरफ्तार कर लिया गया था. स्वप्ना और संदीप नायर को एनआईए ने बेंगलुरू से पकड़ा था.

इसके बाद जब मामले की जांच आगे बढ़ी तो केरल के सीएम के पूर्व प्रमुख सचिव आईएएस अफसर एम शिवशंकर को स्वप्ना सुरेश से लिंक होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इस केस में तीस से ज्यादा गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. पूरे रैकेट की मल्टी एजेंसी जांच चल रही है. 

 

Advertisement
Advertisement