केरल से अक्सर सोने की तस्करी से जुड़ी खबरें आती रहती हैं. एजेंसियों की पैनी नजर के बावजूद यहां तस्करी के मामलों में गिरावट नहीं आ रही है. कोविड काल में सोने की जमकर हेरा-फेरा की गई है.
लोकसभा में दिए गए एक लिखित जवाब में वित्त मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई है कि 2016 से 2020 तक केरल में गोल्ड स्मगलिंग के कुल 3166 मामले सामने आए हैं और 1820 किलो सोना जब्त किया गया है. इस सोने की कीमत 600 करोड़ से ज्यादा है. सोने के साथ 904 तस्कर भी अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किए गए हैं.
सांसद कोडिकन्नील सुरेश ने पूछा था सवाल
9 अगस्त को लोकसभा में सांसद कोडिकुन्नील सुरेश ने वित्त मंत्रालय से सवाल किया था कि केरल में 2016 से 2020 तक जब्त किए गए सोने का ब्योरा क्या है. इस सवाल के जवाब में वित्त मंत्रालय की तरफ से हर साल की विस्तृत जानकारी दी गई है.
2016 का आंकड़ा
मामलों की संख्या-166
जब्त किया गया सोना- 75 किलो
सोने का मूल्य- 19.35 करोड़
पकड़े गए लोगों की संख्या- 15
2017 का आंकड़ा
मामलों की संख्या-259
जब्त किया गया सोना- 140 किलो
सोने का मूल्य- 38.39 करोड़
पकड़े गए लोगों की संख्या- 45
2018 का आंकड़ा
मामलों की संख्या-981
जब्त किया गया सोना- 447 किलो
सोने का मूल्य- 130.65 करोड़
पकड़े गए लोगों की संख्या- 153
2019 का आंकड़ा
मामलों की संख्या-1076
जब्त किया गया सोना- 726 किलो
सोने का मूल्य- 241.67 करोड़
पकड़े गए लोगों की संख्या- 348
2020 का आंकड़ा
मामलों की संख्या-684
जब्त किया गया सोना- 429 किलो
सोने का मूल्य- 186.14 करोड़
पकड़े गए लोगों की संख्या- 343
यानी सोने की तस्करी के सबसे ज्यादा 1076 मामले 2019 में आए और उसके बाद 981 मामले 2018 में दर्ज हुए. कोरोना काल में भी संख्या कम नहीं रही और 2020 में 684 मामले दर्ज किए गए और सवा चार सौ किलो से ज्यादा सोना जब्त किया गया.