scorecardresearch
 

कोरोना: केरल में पब्लिक प्लेस पर मास्क जरूरी, दिल्ली में नहीं आया एक भी केस

केरल सरकार ने राज्य में कोरोना मामलों को लेकर पाबंदियां कड़ी कर दी हैं. अब राज्य में पब्लिक प्लेस पर मास्क लगाना जरूरी हो गया है. केरल सरकार के आदेश में दुकानों, थिएटरों और किसी भी कार्यक्रम के आयोजकों को अनिवार्य रूप से सैनिटाइजर उपलब्ध कराने के लिए भी कहा गया है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

कोरोना मामलों को लेकर सरकारें अलर्ट जारी कर रही हैं. केरल सरकार ने सभी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. इस आदेश में दुकानों, थिएटरों और किसी भी कार्यक्रम के आयोजकों को अनिवार्य रूप से सैनिटाइजर उपलब्ध कराने के लिए भी कहा गया है. 

Advertisement

केरल सरकार की ओर से कहा गया है कि सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी (Social Distancing) के मानदंडों का भी पालन किया जाना चाहिए.

दिल्ली में कोरोना को लेकर बड़ी राहत 

हालांकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना मामलों में राहत देखी गई. दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया. वहीं संक्रमण दर भी 0.00 फीसदी रही. दिल्ली में कोरोना की शुरुआत के बाद से अब तक पहली बार ऐसा हुआ है कि एक भी मामला नहीं आया है और संक्रमण दर भी शून्य प्रतिशत दर्ज हुई है. वहीं दिल्ली में बीते 24 घंटों में 931 कोरोना टेस्ट हुए हैं.

चीन से आए डरावने आंकड़े

कोरोना मामलों को लेकर बीते दिन ही चीन से चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई थी. रिपोर्ट के मुताबिक चीन में बीते एक महीने में कोरोना से 60 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीते शनिवार को बताया गया कि जब से जीरो कोविड पॉलिसी को हटाया गया, देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े और इस एक महीने में हजारों लोगों की मौत हुई.

Advertisement

आलोचना का सामना कर रहा चीन

वहीं चीन को कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा छिपाने को लेकर ग्लोबल लेबल पर आलोचना का सामना भी करना पड़ रहा है. बीजिंग में जीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ नवंबर में विरोध प्रदर्शन शुरू हुए थे, जिसके बाद दिसंबर की शुरुआत में कोविड टेस्टिंग, यात्रा पर प्रतिबंध और बड़े पैमाने पर लगे लॉकडाउन को हटा लिया गया था. उसके बाद चीन में ओमिक्रॉन के नए सब-वेरिएंट ने हाहाकार मचा दिया. 

चीन के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को बताया कि कोविड संक्रमित मरीज बुखार की वजह से अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती थे. हालांकि अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या में गिरावट जारी थी.

Advertisement
Advertisement