scorecardresearch
 

700 अफसर, 78 लोकेशन और 24 घंटे तक रेड, ऐसे पकड़ा गया 104 किलो सोना, कीमत कर देगी हैरान

केरल के त्रिशूर में करीब 24 घंटे तक चली जीएसटी टीम की रेड में 104 किलो अवैध सोना जब्त किया गया है. इस रेड में करीब 700 अफसरों ने हिस्सा लिया. पूरे त्रिशूर में की गई इस छापेमारी में गोपनीयता बनाए रखने के लिए राज्य के अलग-अलग हिस्सों से अधिकारियों को स्टडी टूर के नाम पर एक जगह बुलाया गया था और फिर इसे अंजाम दिया गया. त्रिशूर सोने के कारोबार के लिए दुनिया भर में मशहूर है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

केरल के त्रिशूर जिले में जीएसटी टीम ने सोने के आभूषण बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है.  वस्तु और सेवा कर (GST) विभाग ने 104 किलोग्राम अवैध सोना जब्त किया है. पकड़े गए सोने की अनुमानित कीमत लगभग 75 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस ऑपरेशन को 'टॉरे डेल ओरो' (Torre del Oro) नाम दिया गया, जो स्पेनिश भाषा से लिया गया एक शब्द है. इसका मतलब 'गोल्ड का टॉवर' होता है.

700 अफसरों ने एक साथ की छापेमारी

जानकारी के मुताबिक यह ऑपरेशन बुधवार शाम से शुरू हुआ और गुरुवार तक चला, जिसमें 700 से अधिक अधिकारियों ने भाग लिया. इस दौरान लगभग 78 स्थानों की तलाशी ली गई, जिनमें ज्वेलरी प्रोडक्शन और आभूषण निर्माताओं के घर शामिल थे. यह तलाशी त्रिशूर जिले के विभिन्न हिस्सों में की गई, जो सोने के व्यापार के लिए प्रसिद्ध है.

104 किलो सोना बरामद

राज्य GST विभाग की खुफिया इकाई पिछले छह महीनों से आभूषण निर्माताओं द्वारा की जा रही GST धोखाधड़ी की जांच कर रही थी. तलाशी के दौरान अधिकारियों को बिलिंग और अन्य कानूनी प्रक्रियाओं में गंभीर अनियमितताएँ मिलीं, जिसके चलते 104 किलोग्राम सोने की जब्ती हुई है.

Advertisement

पहले की रिपोर्टों में कहा गया था कि छापेमारी के दौरान 120 किलोग्राम सोना जब्त किया गया था. हालांकि, अंतिम और आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 104 किलोग्राम सोना मिलने की पुष्टि हुई है.

स्टडी टूर के नाम पर इकट्ठे किए गए थे अफसर

यह बड़ी कार्रवाई GST विशेष आयुक्त अब्राहम रेन एस. के नेतृत्व में की गई थी. एक गोपनीय योजना के तहत, राज्य भर से अधिकारियों को एक प्रशिक्षण कार्यक्रम के बहाने त्रिशूर बुलाया गया था और फिर उन्हें विभिन्न स्थानों पर भेजा गया. इसके लिए 'स्टडी टूर' के बैनर वाले बसों का उपयोग किया गया. GST इंटेलिजेंस के डिप्टी कमिश्नर दिनेश कुमार ने मीडिया को बताया कि यह ऑपरेशन जारी रहेगा, और आने वाले दिनों में और भी खुलासे हो सकते हैं.


 

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement