केरल के कासरगोड जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने एक बच्ची को बेवजह उठाकर जमीन पर पटक दिया. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना केरल के कासरगोड कासरगोड जिले के मंजेश्वर के पास की है. यहां एक छात्रा सुबह सात बजे रोड के किनारे सहमी खड़ी थी, उसी दौरान अबुबकर सिद्दीकी नाम का व्यक्ति छात्रा के पास पहुंचा.
यहां देखें Video
आरोपी ने छात्रा के साथ पिटाई की. इसके बाद उसे उठाकर जमीन पर पटक दिया और वापस चला गया. इसके बाद बच्ची उठकर चली गई. इस घटना में बच्ची बुरी तरह घायल हो गई है. यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने लिया एक्शन, आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान अबुबकर सिद्दीकी के रूप में की. पुलिस ने बच्ची के माता-पिता की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. लड़की को गंभीर चोटें आईं हैं. उसे इलाज के लिए मैंगलोर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.