scorecardresearch
 

केरल: इडुक्की में पिकनिक मनाने गए स्कूल के 5 छात्र नदी में डूबे, 3 की मौत

इडुक्की के वलिया पकुट्टी में पिकनिक मनाने आए छात्रों और शिक्षकों के 30 सदस्यीय दल में से तीन छात्रों की मनकुलम नदी में नहाने से मौत हो गई. इन छात्रों की उम्र करीब 15 साल थी. ये सभी छात्र अंगमाली में ज्योतिस केंद्रीय विद्यालय में पढ़ते थे.  

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

केरल के इडुक्की जिले में पिकनिक पर गए स्कूली छात्रों में से 3 नदी में डूब गए. इन छात्रों की उम्र 15 साल थी, जोकि 30 सदस्यीय दल का हिस्सा थे. यह घटना बीते गुरुवार दोपहर की है. 

Advertisement

इडुक्की के वलिया पकुट्टी में पिकनिक मनाने आए छात्रों और शिक्षकों के 30 सदस्यीय दल में से तीन छात्रों की मनकुलम नदी में नहाने से मौत हो गई. इन छात्रों का नाम रिचर्ड, अर्जुन और ओएल है, जिनकी उम्र 15 साल है. ये सभी बच्चे अंगमाली में ज्योतिस केंद्रीय विद्यालय के छात्र थे.  

ये घटना बीते गुरुवार दोपहर की है, जब पांच छात्र उथले पूल में चले गए थे और नदी में फंस गए थे. छात्रों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. नदी में डूब रहे दो छात्रों को बचा लिया गया. बचाव करने उतरी टीम ने पांचों छात्रों को निकाल लिया था, लेकिन जब उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, तो डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.  

इससे पहले 15 फरवरी को तमिलनाडु के करूर जिले में चार छात्राओं की कावेरी नदी में डूबने से मौत हो गई थी. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार, तमिलनाडु में करूर जिले के विरालिमलाई में स्थित एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली 15 छात्राएं अपने टीचर के साथ फुटबॉल मैच में शामिल होने गई थीं. यह फुटबॉल मैच एजुरपट्टी के कोंगुनाडु इंजीनियरिंग कॉलेज में होना था. फुटबॉल मैच में भाग लेने के बाद सभी छात्राएं वापस लौट रही थीं. 

Advertisement

इसी दौरान रास्ते में वे मयानूर सेलांडियममन मंदिर के दर्शन करने पहुंची. मंदिर से लौटते समय छात्राएं कावेरी नदी के पास रुकीं और इस दौरान एक छात्रा ने नदी के किनारे पर जैसे ही कदम रखा तो वह पानी में बहने लगी. नदी में बहती छात्रा को देख अन्य तीन छात्राएं उसे बचाने के प्रयास में जुट गईं और पानी में उतर गईं. इस दौरान तीनों छात्राएं भी पानी में डूबने लगीं. छात्राओं ने पानी से निकलने की काफी कोशिश की, लेकिन नहीं निकल पाईं और सभी चारों छात्राएं डूब गईं. 
 

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement