scorecardresearch
 

ड्रग डीलर के अड्डे छापा मारने पहुंची पुलिस तो छोड़ दिया पिटबुल और 12 खतरनाक कुत्ते

केरल में कुत्ता पालने की आड़ में गांजा तस्करी का धंधा किए जाने का मामला सामने आया है. आरोपी ने इस सेंटर में खतरनाक कुत्ते पाल रखे थे. उसने कुत्तों को खाकी रंग के कपड़े पहने लोगों पर हमला करने के लिए ट्रेंड किया था. पुलिस ने डॉग-ट्रेनिंग सेंटर से 17 किलो गांजा बरामद किया है.

Advertisement
X
कुत्ते पालने वाले को जब पुलिस गिरफ्तार करने आई तो आरोपी ने हमला करने के लिए कुत्तों को खुला छोड़ दिया.
कुत्ते पालने वाले को जब पुलिस गिरफ्तार करने आई तो आरोपी ने हमला करने के लिए कुत्तों को खुला छोड़ दिया.

केरल पुलिस ने कोट्टायम जिले में एक कुत्ता प्रजनन सेंटर पर छापा मारा और वहां से 17 किलोग्राम गांजा बरामद किया. पुलिस का कहना है कि छापे के दौरान आरोपी ने खतरनाक नस्ल के कुत्ते खुले में छोड़ दिए, जो पुलिस को खाकी वर्दी में देखते ही टूट पड़े. पुलिस अधिकारी बाल-बाल बच गए. आरोपी ने इन कुत्तों को खाकी पर हमला करने के लिए पहले से ट्रेंड कर रखा था.

Advertisement

केरल की कोट्टायम पुलिस उस वक्त हैरान रह गई, जब उसने जिले के एक ड्रग डीलर के 'डेल्टा K9' नाम के डॉग ब्रीडिंग सेंटर पर छापा मारा. वहां पिटबुल, रॉटवीलर समेत करीब 13 हिंसक नस्ल के कुत्ते मिले. इन कुत्तों को 'खाकी' पहनने वाले किसी भी व्यक्ति को काटने के लिए ट्रेंड किया गया था. 

'कुत्ते पालने की आड़ में ड्रग्स का धंधा'

जानकारी के मुताबिक, आरोपी रॉबिन जॉर्ज कुत्ते पालने की आड़ में ड्रग्स बेचता था. जिला पुलिस की एंटी नारकोटिक्स विंग ने सोमवार सुबह इलाके में तलाशी ली. पुलिस की रेड पड़ते ही रॉबिन ने कुत्तों को खुला छोड़ दिया और भाग गया. घटना में पुलिस बाल-बाल बच गई. हालांकि कुत्तों को काबू में करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने मौके से 17 किलोग्राम गांजा जब्त किया है.

Advertisement

'रोजाना एक हजार रुपए फीस लेता'

कोट्टायम के एसपी के कार्तिक के अनुसार, रॉबिन जॉर्ज ने किराए पर घर लिया था. वो इलाके में डॉग ट्रेनर के रूप में जाना जाता था. एसपी ने कहा, जब लोग बाहर जाते थे तो वह अपने कुत्तों को रॉबिन के पास छोड़ देते थे. इसके लिए रॉबिन रोजाना का 1,000 रुपये चार्ज लेता था और कुत्तों की देखभाल करता था. पुलिस ने उसकी तलाश तेज कर दी है.

'पुलिस को देखते ही टूट पड़े कुत्ते'

जब पुलिस की टीम ने ठिकाने पर रेड मारी और निरीक्षण किया तो कुत्ते उन पर टूट पड़े. किसी तरह पुलिस की टीम ने खुद को बचाया और कुत्ते को काबू में किया.
 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement