रातों रात 25 करोड़ रुपए का मालिक बनने के बावजूद केरल का एक शख्स दुखी है. उन्होंने करीब 2 महीने पहले यह रकम एक सरकारी लॉटरी में जीती थी. तब वह बहुत खुश थे. लेकिन इस जीत के बाद उनकी जिंदगी में आए बदलावों से वह बहुत दुखी हो गए हैं.
32 साल के अनूप बी ने बताया कि लॉटरी जीतने के बाद उनकी जिंदगी इस तरह से बदल गई जिसके बारे में वह कभी सोच भी नहीं सकते हैं. घर से निकलते ही लोग उन्हें नोटिस करने लगते हैं. ज्यादातर दोस्त और रिश्तेदार उनसे नाराज हैं. जिन लोगों से वह मिलते हैं उनमें ज्यादातर लोग उनसे पैसों की मांग ही करते हैं.
अनूप ने सितंबर 2022 में लॉटरी जीती थी. किसी सरकारी लॉटरी में जीती गई यह सबसे बड़ी रकम है. देश के ज्यादातर राज्यों में लॉटरी गैरकानूनी है लेकिन केरल सहित कुछ राज्यों में सख्त नियमों के साथ इसका आयोजन होता है.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, तिरुवनंतपुरम जिले के रहनेवाले अनूप ने कहा- यह एक मूवी की सीन की तरह है. अचानक से सबलोग मुझे जानने लगे हैं. ऑटो ड्राइवर से शेफ बनने वाले अनूप करीब एक दशक से लॉटरी की टिकट खरीद रहे थे. 25 करोड़ की जीत से पहले कई बार छोटी-छोटी रकम भी उनके हाथ लगी थी.
25 करोड़ रुपए जीतने के बाद हुए बदलावों के बारे में बताते हुए अनूप ने कहा- मेरे प्रति लोगों का व्यवहार रातोंरात बदल गया. उन्होंने बताया कि इनाम की घोषणा के बाद उनके घर पर सैकड़ों लोग मदद के लिए आने लगे. उन्होंने कहा- नींद खुलते ही मैं घर के बाहर लोगों की भीड़ देखता था. सुबह 5 बजे से लेकर देर रात तक लोग आते रहते थे.
दरअसल, लॉटरी जीतने के बाद अनूप की पत्नी माया ने एक लोकल न्यूज चैनल से कहा था कि जीती हुई रकम से वे लोगों की मदद करने के बारे में सोच रहे हैं. उन्होंने कहा- लोगों ने इस बात को बहुत सीरियसली ले लिया और मदद के लिए दौड़ पड़े.
अनूप के पास लोग, लोन भरने से लेकर शादी तक के लिए पैसे मांगने पहुंचने लगे. अनूप ने कहा- एक शख्स तो Royal Enfield मोटरबाइक खरीद कर देने की डिमांड लिए दिनभर घर पर बैठा रहा.
अनूप ने कहा- सबलोगों को लगता है कि बिना कुछ किए मुझे पैसे फ्री में मिले हैं. और इसलिए लोग मेरे पास मांगने चले आते हैं. लोगों को लगता है कि लॉटरी के पैसों से मेरी सारी चिंताएं दूर हो जाएगी. लेकिन अब तक कुछ भी निश्चित नहीं है. मुझे यह भी मालूम नहीं है कि टैक्स कटने के बाद मेरे पास कितने पैसे बचेंगे.