केरल के कोझिकोड में एक युवक की एमडीएम (MDMA) ड्रग्स की ओवरडोज की वजह से जान चली गई. पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए युवक ने एमडीएमए ड्रग्स की दो पुड़िया निगल ली थी. जिसके बाद उसे कोझिकोड राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, उसकी दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान 28 साल के शनिद के रूप में हुई. वह थमारास्सेरी के नजदीक स्थित मैकावे गांव का निवासी था.
पुलिस के अनुसार, स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी कि उनके इलाके में ड्रग्स के मामले बढ़ रहे हैं. लोगों की शिकायत पर पुलिस ने ड्रग्स तस्करों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया. इसी क्रम में शनिद ने जब पुलिस को देखा तो वह घबरा गया. शनिद पुलिस से बचने के फिराक में था. चुपके से शानिद ने एमडीएम ड्रग्स की दो पुड़ियों को निगल गया. जिसकी जानकारी उसने खुद ही बाद में पुलिस को दी.
यह भी पढ़ें: खेल-खेल में हत्या? केरल में ट्यूशन सेंटर के पास खूनी झड़प, इलाज के दौरान गई 10वीं के छात्र की जान
पुलिस ने जिसके बाद शानिद को कोझिकोड राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने पाया कि उसके पेट में सफेद दानों वाली दो पुड़िया है. डॉक्टर ने तुरंत ही बड़ी सर्जरी की सलाह दी.
हालांकि, डॉक्टर के सलाह के बावजूद शानिद ने सर्जरी करवाने से मना कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने सर्जरी की प्रक्रिया के लिए उसके पिता से संपर्क किया, तो उन्होंने भी सहमति देने से इनकार कर दिया. पुलिस ने बताया कि उसके पिता ने कहा कि शानिद के खिलाफ कई मामले पहले से ही दर्ज हैं और 28 साल की उम्र में भी वह सुधरने का नाम नहीं ले रहा.
यह भी पढ़ें: केरल में गोली लगने से पति की मौत, कोयंबटूर में मिली पत्नी की लाश, दो राज्यों के बीच उलझी मौत की पहेली
कोझिकोड राजकीय मेडिकल कॉलेज ने शानिद को शनिवार सुबह 11 बजे मृत घोषित किया. थमारास्सेरी पुलिस ने मृतक के खिलाफ नशीले पदार्थों की तस्करी का मामला दर्ज कर लिया.
बता दें कि एमडीएम ड्रग्स केमिकल सिंथेसिस द्वारा बनाया जाता है. इसका अधिक मात्रा में खुराक लेना खतरनाक साबित हो सकता है. आमतौर पर इसकी 75 से 125 एमजी की खुराक ली जाती है. लेकिन, खुराक को अगर कोई 200 एमजी तक बढ़ा देता है तो उसकी मौत भी हो सकती है.