scorecardresearch
 

केरल: शख्स ने अमेजन पर 'पासपोर्ट कवर' किया था ऑर्डर, मिला कवर के साथ असली Passport

केरल के वायनाड के रहने वाले शख्स मिथुन बाबू ने अमेजन पर 30 अक्टूबर को पासपोर्ट कवर ऑर्डर किया था. उन्हें 1 नवंबर को ऑर्डर मिला. जब उन्होंने बॉक्स खोलकर देखा, तो वे हैरान रह गए. दरअसल, इसमें कवर के साथ असली पासपोर्ट भी था.

Advertisement
X
शख्स को कवर के साथ मिला असली पासपोर्ट
शख्स को कवर के साथ मिला असली पासपोर्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केरल के शख्स ने 30 अक्टूबर को ऑर्डर किया था पासपोर्ट कवर
  • पासपोर्ट कवर के साथ मिला असली पासपोर्ट

पिछले कुछ सालों में भारत में ऑनलाइन खरीद का क्रेज काफी बढ़ा है. हालांकि, ऑनलाइन शॉपिंग में कई बार ठगी के मामले भी सामने आते हैं. लेकिन केरल के शख्स के साथ जो हुआ, वह चौंकाने वाला है. 

Advertisement

केरल के वायनाड के रहने वाले शख्स मिथुन बाबू ने अमेजन पर 30 अक्टूबर को पासपोर्ट कवर ऑर्डर किया था. उन्हें 1 नवंबर को ऑर्डर मिला. जब उन्होंने बॉक्स खोलकर देखा, तो वे हैरान रह गए. दरअसल, इसमें कवर के साथ असली पासपोर्ट भी था.  

कस्टमर केयर से मिला चौंकाने वाला जवाब
इसके बाद मिथुन ने तुरंत अमेजन कस्टमर केयर से संपर्क किया, तो वहां से और चौंकाने वाला जवाब मिला. कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव ने कहा, ऐसा दोबारा नहीं होगा. वे अपने विक्रेता से कहेंगे, कि वे आगे से ध्यान रखें. ' लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि कवर के साथ आए पासपोर्ट का क्या किया जाए. 

वहीं, पासपोर्ट पर लिखी डिटेल के मुताबिक, यह केरल के त्रिशूर में रहने वाले मुहम्मद सलीह का था. जब मिथुन ने इसपर दर्ज मोबाइल नंबर पर संपर्क किया, तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया. हालांकि, मिथुन की तमाम कोशिशों के बाद मोहम्मद सालिह से संपर्क हो गया. 

Advertisement

कवर के साथ कैसे आया असली पासपोर्ट?
मिथुन ने बताया कि उन्हें जो पासपोर्ट कवर मिला है, शायद उसे पहले मुहम्मद सलीह ने ऑर्डर किया था. उन्होंने इसमें अपना पासपोर्ट रखकर चेक किया होगा. लेकिन जब उन्हें पसंद नहीं आया, तो उन्होंने इसे वापस कर दिया. लेकिन ना ही उन्होंने अपना पासपोर्ट इससे निकाला और ना ही विक्रेता ने इसे दोबारा बेचते समय सही से चेक किया. 

 

Advertisement
Advertisement