scorecardresearch
 

झाड़ियों के पास काम कर रहे थे मनरेगा मजदूर, मधुमक्खियों के हमले में 20 घायल, एक महिला की मौत

केरल के एक गांव में 63 साल की महिला पर मधुमक्खियों ने अटैक कर दिया. इससे घायल महिला की मौत हो गई. यह हमला तब हुआ, जब महिला मनरेगा योजना के तहत काम कर रही थी. घटना में कुल 20 से अधिक मजदूर घायल हुए थे, लेकिन गंभीर हालत में ICU में भर्ती सुशीला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. एक अन्य महिला की हालत अब भी नाजुक बताई जा रही है.

Advertisement
X
मधुमक्खियों ने किया हमला. (AI Generated Image)
मधुमक्खियों ने किया हमला. (AI Generated Image)

केरल के तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में मधुमक्खियों के हमले में घायल हुई 63 साल की महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, मृतक महिला की पहचान मुलायरा अरुविक्करा गांव पंचायत की रहने वाली सुशीला के रूप में हुई है. यह घटना 7 अक्टूबर को हुई, जब महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) के तहत काम कर रहे 20 से अधिक मजदूरों पर मधुमक्खियों ने अटैक कर दिया था.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, मजदूर उस दिन गांव के पास झाड़ियों की सफाई कर रहे थे. अचानक वहां मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, जिससे सुशीला समेत कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत मेडिकल हेल्प दी गई. इसके बाद तिरुवनंतपुरम के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें: MP: आसिरगढ़ किला घूमने जाना पर्यटकों को पड़ा महंगा, मधुमक्खियों के हमले में 25 घायल, वीडियो वायरल

अन्य मजदूरों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई, लेकिन सुशीला की स्थिति गंभीर बनी रही. सुशीला को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती रखा गया था, जहां शुक्रवार की रात दम तोड़ दिया. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि एक और महिला मजदूर की हालत भी अभी नाजुक बनी हुई है, जबकि अन्य मजदूर अब खतरे से बाहर हैं.

इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन सचेत है. पंचायत के अधिकारी और ग्रामीण अब इस क्षेत्र में मधुमक्खियों के संभावित खतरे को लेकर सतर्क हो गए हैं. ग्रामीणों को भी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. महिला की मौत के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया. पूरा परिवार सदमे में है. पंचायत और स्थानीय अधिकारी पीड़ित परिजनों को मदद के प्रयास कर रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement