scorecardresearch
 

केरल मर्डर केस: सऊदी में फंसे अफ्फान के पिता, परिवार पर लाखों का कर्ज... क्या आर्थिक तंगी बनी कत्ल की वजह?

अफ्फान के खून के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह घटना के वक्त नशे में था या नहीं. हालांकि, अभी इसकी रिपोर्ट नहीं आई है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी अफ्फान ने पुलिस स्टेशन जाने के लिए अपनी बाइक का इस्तेमाल नहीं किया. उसने एक परिचित ऑटो रिक्शा ड्राइवर को कॉल कर बताया कि उसकी बाइक स्टार्ट नहीं हो रही है. इसके बाद उसने ऑटो लिया, पुलिस स्टेशन के पास उतरकर ड्राइवर को किराया चुकाया.

Advertisement
X
पुलिस आर्थिक तंगी के मर्डर की वजह बनने के एंगल से जांच कर रही है
पुलिस आर्थिक तंगी के मर्डर की वजह बनने के एंगल से जांच कर रही है

केरल के वेंजारामुडु मास मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है. केरल पुलिस के अनुसार, अफ्फान के परिवार पर लाखों का कर्ज था. शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि आर्थिक तंगी के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया. फिलहाल पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है.

Advertisement

अफ्फान के खून के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह घटना के वक्त नशे में था या नहीं. हालांकि, अभी इसकी रिपोर्ट नहीं आई है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी अफ्फान ने पुलिस स्टेशन जाने के लिए अपनी बाइक का इस्तेमाल नहीं किया. 

ऑटो से पहुंचा पुलिस स्टेशन

उसने एक परिचित ऑटो रिक्शा ड्राइवर को कॉल कर बताया कि उसकी बाइक स्टार्ट नहीं हो रही है. इसके बाद उसने ऑटो लिया, पुलिस स्टेशन के पास उतरकर ड्राइवर को किराया चुकाया. बाद में पुलिस ने ऑटो ड्राइवर से पूछताछ की कि क्या वह अफ्फान को निजी तौर पर जानता है और क्या उसे किसी मानसिक बीमारी या नशे की लत की जानकारी है.

यहां पढ़ें पूरा मामला: 5 परिजनों की हथौड़े से हत्या, 25 KM का खूनी सफर और थाने में कबूलनामा... केरल हत्याकांड की खौफनाक कहानी

Advertisement

सऊदी अरब में रहते हैं पिता
 
ड्राइवर ने बताया कि उसे ऐसी कोई जानकारी नहीं है. अफ्फान के पिता इस वक्त सऊदी अरब के दम्माम में हैं. कुछ महीने पहले ही परिवार उनसे मिलने विजिटिंग वीजा पर सऊदी गया था. अफ्फान वहां छह महीने तक रुका था. उसके पिता पिछले सात साल से भारत नहीं आ पाए हैं क्योंकि उनका वीजा पिछले ढाई साल से रिन्यू नहीं हुआ है और सऊदी में भी उन पर कर्ज है.

उनका कहना है कि परिवार घर और संपत्ति बेचकर कर्ज चुकाने की योजना बना रहा था. घर में इसके अलावा कोई और विवाद नहीं था. फिलहाल कई संगठनों की कोशिश है कि उनके पिता जल्द से जल्द भारत लौट सकें.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement