scorecardresearch
 

केरल DGP की शॉर्टलिस्ट में पहली बार किसी महिला का नाम, क्या मिल सकती है कमान?

केरल के नए पुलिस प्रमुख के पद के लिए एक महिला आईपीएस अफसर को भी शॉर्टलिस्ट किया गया है. यह पहली बार है जब किसी महिला को कानून व्यवस्था के प्रभारी डीजीपी के पद के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.

Advertisement
X
आईपीएस अफसर बी संध्या
आईपीएस अफसर बी संध्या
स्टोरी हाइलाइट्स
  • UPSC समिति ने तीन नाम किए फाइनल
  • डीजीपी रैंक की अफसर बी संध्या भी रेस में

केरल के नए पुलिस प्रमुख के पद के लिए एक महिला आईपीएस अफसर को भी शॉर्टलिस्ट किया गया है. यह पहली बार है जब किसी महिला को कानून व्यवस्था के प्रभारी डीजीपी के पद के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. गुरुवार को यूपीएससी समिति ने केरल के नए पुलिस प्रमुख के लिए तीन की अंतिम सूची तैयार की.

Advertisement

यूपीएससी समिति ने कानून व्यवस्था के प्रभारी डीजीपी और राज्य पुलिस प्रमुख के पद के लिए केरल फायर फोर्स प्रमुख बी संध्या, सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के निदेशक सुदेश कुमार और सड़क सुरक्षा आयुक्त अनिल कांत के नामों की सिफारिश की है.

इनमें बी संध्या और सुदेश कुमार फिलहाल डीजीपी रैंक के अफसर हैं. सुदेश कुमार काफी वरिष्ठ अधिकारी हैं. सूची में एक अन्य व्यक्ति अनिल कांत को जगह मिली है, जो फिलहाल एडीजीपी रैंक पर हैं. यूपीएससी समिति ने डीजीपी तोमिन जे थचनकारी के नाम पर विचार नहीं किया, जो केरल सरकार द्वारा नए पुलिस प्रमुख के पद के लिए दी गई सूची में प्रमुख थे.

केरल सरकार ने नए पुलिस प्रमुख के पद के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों अरुण कुमार सिन्हा, तोमिन जे थचनकारी, सुदेश कुमार और बी संध्या के नामों पर विचार किया, लेकिन अरुण कुमार सिन्हा ने यूपीएससी समिति को बताया किया कि उन्हें केरल पुलिस प्रमुख पद में कोई दिलचस्पी नहीं है.

Advertisement

मौजूदा समय में अरुण कुमार सिन्हा विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के निदेशक हैं, जो प्रधान मंत्री को सुरक्षा प्रदान करता है. UPSC समिति ने केरल सरकार द्वारा दी गई 12 की सूची में से तीन अधिकारियों का चयन किया. राज्य सरकार ने 1987 से 1991 बैच के डीजीपी और एडीजीपी रैंक के अधिकारियों की सूची भेजी थी, जिन्होंने 30 साल की सेवा पूरी की है.

राज्य पुलिस प्रमुख का चयन करने वाली समिति में यूपीएससी प्रतिनिधि, केंद्रीय गृह सचिव, किसी भी केंद्रीय सशस्त्र बलों के प्रमुख, राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी शामिल हैं. केरल के मुख्य सचिव वीपी जॉय और डीजीपी लोकनाथ बेहरा दिल्ली में आयोजित यूपीएससी समिति की बैठक में शामिल हुए.

Live TV

 

Advertisement
Advertisement