scorecardresearch
 

अल्फिया और अखिल की Love Story... सात फेरों से पहले दुल्हन को मंडप से उठा ले गई थी पुलिस, आज होगी शादी

लाख बंदिशों के बाद भी केरल के रहने वाले एक प्रेमी जोड़े अल्फिया और अखिल की आखिरकार शादी होने जा रही है. आज यानि मंगलवार को दोनों की तिरुवनंतपुरम के मंदिर में शादी होगी. बता दें, इस कपल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें शादी से चंद मिनट पहले पुलिस दुल्हन को जबरदस्ती मंडप से उठाकर ले गई थी.

Advertisement
X
अखिल और अल्फिया.
अखिल और अल्फिया.

इन दिनों केरल के कायमकुला का एक प्रेमी जोड़ा खूब चर्चा में है. कारण है दोनों की शादी को लेकर उठा विवाद. दरअसल, 18 साल की अल्फिया का अफेयर 21 साल के अखिल के साथ शुरू हुआ. धर्म अलग होने के बावजूद दोनों ने तय किया कि वे शादी करेंगे. घर वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे. इसलिए दोनों ने किसी की भी परवाह किए बिना शादी करने का फैसला ले लिया.

Advertisement

16 जून लड़की घर छोड़कर तिरुवनंतपुरम आ पहुंची. दोनों 17 जून को मंदिर में शादी करने ही वाले थे कि तभी पुलिस वहां आ पहुंची और दुल्हन को घसीटकर अपने साथ ले गई. इस दौरान दुल्हन चिल्लाती रही और यह कहती रही कि वह नहीं जाना चाहती है, लेकिन पुलिसकर्मी उसे जबरन खींचकर ले गए.

दरअसल, जब लड़की घर से निकली थी तो उसके परिवार वालों ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी थी. इसी को लेकर पुलिस दुल्हन को ढूंढ रही थी. दुल्हन ने पहले ही पुलिस से कह दिया था कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से यह शादी कर रही है. बावजूद इसके पुलिस वालों ने उसकी एक न सुनी और उसे घसीटते हुए अपने साथ ले गए.

इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. कई लोगों ने इस जोड़े का पक्ष लिया तो किसी ने इस तरह शादी करने को गलत ठहराया. लेकिन अंतत: इस प्रेमी जोड़े के प्यार की आखिरकार जीत हो गई. आज यानि मंगलवार को इस जोड़े की तिरुवनंतपुरम के मंदिर में शादी होगी.

Advertisement

दुल्हन बोली- पुलिस ने की बदसलूकी
दुल्हन ने बताया कि मैं अपनी मर्जी से अखिल के साथ शादी करने के लिए आई थी. मेरे घर वाले नहीं चाहते हैं कि मैं अखिल से शादी करूं. लेकिन मैं बालिग हूं और अपनी जिंदगी के फैसले खुद ले सकती हूं. पुलिस जब हमें पकड़ने आई तो मैं उन्हें भी बार-बार यही समझाने की कोशिश कर रही थी. मगर उन्होंने मेरी एक न सुनी और हमारे साथ बदसलूकी की.

लड़की को कोर्ट में पेश करना था: पुलिस
वहीं, इस मामले में पुलिस ने सफाई देते हुए कहा कि लड़की के माता-पिता ने उसके अपहरण का मामला दर्ज करवाया था. पुलिस सिर्फ अपने कर्तव्य का पालन कर रही थी. पुलिस का कहना था कि दुल्हन और दूल्हा उनका सहयोग नहीं कर रहे थे. इसलिए हमें जबरदस्ती करनी पड़ी. कोर्ट में पेश करने के बाद हमने उन्हें छोड़ दिया.

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement