scorecardresearch
 

Kerala Rains: केरल में बारिश का कहर जारी, 2018 बाढ़ याद आई, तीनों सेनाएं अलर्ट पर

केरल में बारिश का एक बार फिर से कहर देखने को मिल रहा है. कई लोगों की मौत हो चुकी है. रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. कई लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं. बारिश से बिगड़े हालातों को काबू में करने के लिए तीनों सेनाओं को अलर्ट पर रखा गया है.

Advertisement
X
केरल में बारिश का कहर जारी है.
केरल में बारिश का कहर जारी है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केरल में बारिश से फिर मची तबाही
  • कई इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं

Kerala Rains: केरल में बारिश ने एक बार फिर से तबाही मचानी शुरू कर दी है. यहां भारी बारिश के चलते अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ की टीमों के अलावा सेना, वायुसेना और नौसेना की टीमें भी अलर्ट पर हैं. हालांकि, खराब मौसम की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में भी दिक्कतें आ रहीं हैं. 

Advertisement

भारी बारिश का सबसे ज्यादा दक्षिण और मध्य केरल में दिखाई दे रहा है, जहां तेज बारिश के चलते बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति बन गई है. बताया जा रहा है कि केरल में 2018 और 2019 में आई बाढ़ ने जिस तरह तबाही मचाई थी, कुछ वैसी ही स्थिति इस बार भी बन रही है. कोट्टायम और इडुक्की जिले में भूस्खलन की कई घटनाएं सामने आई हैं और मौतें भी यहीं हुई हैं.

मुख्यमंत्री पिनरई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने कहा कि 'स्थिति गंभीर है.' हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि मौसम के अनुमान बताते हैं कि स्थिति इससे ज्यादा खराब नहीं होगी.

इडुक्की में लैंडस्लाइड के बाद मची तबाही का मंजर (फोटो-PTI)

तीनों सेनाएं तैयार

केरल में तीनों सेनाओं को अलर्ट पर रखा गया है. वायुसेना और आर्मी ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू भी कर दिया है. शनिवार को डिफेंस के प्रवक्ता ने बताया कि मिग 17 और सारंग हेलीकॉप्टर्स को स्टैंडबाय मोड पर रखा गया है. हालांकि, खराब मौसम की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन थोड़ा प्रभावित भी हुआ है. वहीं, बाढ़ प्रभावित इलाकों में आर्मी के जवानों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही नौसेना की टीम भी अलर्ट पर है. इसके अलावा एनडीआरएफ की 11 टीमें केरल में हैं. 

Advertisement

कई जिलों में 100 मिमी से ज्यादा बारिश 

मौसम विभाग के मुताबिक, इडुक्की के पीरमाडे में शनिवार शाम 5:30 बजे तक 240 मिमी बारिश हो चुकी थी. वहीं, रात 8:30 बजे तक उत्तरी पेरावूर में 38 मिमी, मुवत्तुपुझा में 89.5 मिमी, पल्लूरूथी में 34 मिमी और नीलेश्वरम में 125.5 मिमी तक बारिश दर्ज की जा चुकी थी. 

 

Advertisement
Advertisement