scorecardresearch
 

'अपना केस खुद लड़ूंगा', अदालत में बोला केरल ब्लास्ट का आरोपी डोमिनिक मार्टिन

Kerala Serial Blasts: केरल में हुए सिलसिलेवार धमाकों के आरोपी डोमिनिक मार्टिन ने कोर्ट में अपना केस खुद लड़ने की इच्छा व्यक्त की है. उसने कोर्ट में कहा है कि वह अपने विचार खुद व्यक्त करना चाहता है इसलिए वह खुद ही केस लड़ेगा.

Advertisement
X
डोमिनिक मार्टिन (File Photo)
डोमिनिक मार्टिन (File Photo)

केरल के एर्नाकुलम में ईसाई समुदाय के यहोवा विटनेस (Jehovah's Witnesses) कन्वेंशन सेंटर में बम ब्लास्ट के आरोपी ने अपना केस खुद लड़ने की इच्छा जाहिर की है. धमाके के आरोपी डोमिनिक मार्टिन को मंगलवार को एर्नाकुलम प्रिंसिपल सेशन कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान कोर्ट ने उससे पूछा कि क्या उसे कानूनी सहायता चाहिए. इस पर डोमिनिक ने यह कहकर मना कर दिया कि वह अपना केस खुद लड़ेगा. इसका कारण बताते हुए उसने कहा कि वह अपने विचारों को खुद व्यक्त करना चाहता है. इसके बाद अदालत ने उसे 29 नवंबर तक एर्नाकुलम की जिला जेल भेज दिया.

Advertisement

दरअसल, केरल के एर्नाकुलम में ईसाई धर्म के यहोवा समुदाय के कन्वेंशन सेंटर में सीरियल ब्लास्ट हुए. इन धमाकों में 3 लोगों की मौत हो गई. वारदात के कुछ घंटे बाद डोमिनिक मार्टिन नामक शख्स ने त्रिशूर जिले के कोडकारा पुलिस स्टेशन में यह दावा करते हुए सरेंडर कर दिया कि उसने ही कन्वेंशन सेंटर में बम लगाया था. इससे पहले उसने फेसबुक लाइव करके धमाकों के पीछे की वजह भी बताई.

आरोपी का दावा- विचारधारा पसंद नहीं

डोमिनिक मार्टिन ने दावा किया कि वो भी ईसाई धर्म के यहोवा विटनेस समूह से संबंधित है. लेकिन उसको उनकी विचारधारा पसंद नहीं है. उन्हें वो देश के लिए खतरा मानता है. क्योंकि वो लोग देश के युवाओं के दिमाग में जहर घोल रहे हैं. इसलिए उसने उनकी प्रार्थना सभा के दौरान बम ब्लास्ट किया. 

Advertisement

धमाके की जिम्मेदारी लेते हुए किया सरेंडर

डोमिनिक मार्टिन ने फेसबुक लाइव के दौरान यह भी कहा था कि उसे खोजने की जरूरत नहीं है. वो खुद इन धमाकों की जिम्मेदारी लेते हुए पुलिस के सामने सरेंडर कर रहा है. फेसबुक लाइव में मार्टिन ने कहा था,'मैं यहोवा विटनेस के उपदेशों से सहमत नहीं हूं, हालांकि मैं उनमें से ही एक हूं, लेकिन उनकी विचारधारा खतरनाक है. ये समूह देश के लिए घातक है. वो लोग छोटे बच्चों के दिमाग में जहर फैला रहे हैं. उनकी विचारधारा गलत है. वो झूठ फैला रहे हैं. आज कन्वेंशन सेंटर में प्रार्थन सभा के दौरान जो कुछ हुआ है, मैं उसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं.'

पूरे देश में सिर्फ 60 हजार है आबादी

बता दें कि यहोवा विटनेस समुदाय का ताल्लुक ईसाई समुदाय से है. यह ईसाई धर्म का ही एक संप्रदाय है. वैसे तो 2011 की जनगणना के मुताबिक भारत की कुल आबादी में ईसाइयों की तादाद 2.4 फीसदी (करीब 2.8 करोड़) है. लेकिन इसमें यहोवा विटनेस सिर्फ 60 हजार हैं. यानी पूरे भारत में यहोवा विटनेस की आबादी सिर्फ 1 लाख से भी कम है. पूरी दुनिया में जितने भी यहोवा विटनेस हैं, यह उनकी आबादी का सिर्फ 0.002 फीसदी है.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement