scorecardresearch
 

कुत्ते के काटने से 12 साल की मासूम की चली गई जान, एक्शन में केरल सरकार

कुत्तों के आतंक से परेशान केरल के लोगों के लिए अच्छी खबर है. सुप्रीम कोर्ट 9 सितंबर को इस मामले पर सुनवाई करेगा. केरल में इस साल अब तक कुल 20 लोगों की मौत रेबीज संक्रमण से हुई है. आज भी 12 साल की एक बच्ची ने उपचार के दौरान दम तोड़ा है. हालांकि अभी उसकी जांच रिपोर्ट नहीं आई है.

Advertisement
X
आवारा कुत्तों के आतंक से केरल के लोग परेशान
आवारा कुत्तों के आतंक से केरल के लोग परेशान

केरल में लोग आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान हैं. आवारा कुत्तों की जानकारी जुटाने के लिए राज्य में समिति का गठन भी किया गया है. सरकार ने समिति से आवारा कुत्तों के हमलों के पीड़ितों को मुआवजा देने को लेकर अपनी राय देने को कहा है. इन तमाम पहल के बाद भी आवारा कुत्तों के आतंक पर कोई अंकुश नहीं लगा है. कुत्तों के हमले में जान गंवाने का नया मामला राज्य के रानी पेरुनाड से आया है. जहां कुत्ते के काटने से 12 साल की बच्ची की मौत हुई है. 

Advertisement

रानी पेरुनाड निवासी अभिरामी पर 14 अगस्त को आवारा कुत्तों ने हमला बोला दिया था. इस दौरान कुत्तों ने उसे कई जगह काट लिया था. तबीयत बिगड़ने पर उसे कोट्टायम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थी. जहां एंटी-रेबीज की तीन खुराक लेने के बावजूद उसकी मौत हो गई.

उसके सैंपल परीक्षण के लिए वायरोलॉजी संस्थान, पुणे भेजे गए थे. लेकिन रिपोर्ट आने से एक दिन पहले ही उसकी मौत हो गई. कुत्तों के आतंक पर स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि केरल में इस साल अब तक कुल 20 लोगों की मौत रेबीज संक्रमण से हुई है. 

9 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
केरल में आवारा कुत्तों के खतरे से संबंधित मामलों पर 9 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई होनी है. एडवोकेट वीके बीजू इस समस्या को लेकर लगातार आवाज उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि केरल भगवानों के देश से कुत्तों का अपना देश बन गया है.

Advertisement

(रिपोर्ट- शिबी)


 

Advertisement
Advertisement